ENG vs SA Scorecard: वनडे में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन से जीत दर्ज की

England vs South Africa Cricket Score, World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विश्व कप मैच में शनिवार को यहां इंग्लैंड को 229 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी।

By संदीप दाहिमा | Updated: October 21, 2023 20:48 IST2023-10-21T13:26:14+5:302023-10-21T20:48:47+5:30

England vs South Africa Cricket Score World Cup 2023 ENG vs SA Live Scorecard in Wankhede Cricket Stadium Mumbai | ENG vs SA Scorecard: वनडे में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन से जीत दर्ज की

ENG vs SA Scorecard: वनडे में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार, दक्षिण अफ्रीका ने 229 रन से जीत दर्ज की

Highlightsएडेन मार्कराम टीम की अगुवाई कर रहे हैं।इंग्लैंड के रीस टॉपली ने बल्लेबाजी नहीं की। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने तीन विकेट चटकाये।

England vs South Africa Live Cricket Score, World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 399 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 22 ओवर में 170 रन पर समेट दिया। 

21 Oct, 23 : 08:47 PM

21 Oct, 23 : 08:47 PM

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के वनडे विश्व कप मैच का स्कोर

इंग्लैंड पारी:

जॉनी बेयरस्टो का डुसेन बो एनगिडी 10

डाविड मलान का डिकॉक बो यानसेन 06

जो रूट का मिलर बो यानसेन 02

बेन स्टोक्स का एवं बो रबाडा 05

हैरी ब्रुक्स पगबाधा कोएट्जी 17

जोस बटलर का डिकॉक बो कोएट्जी 15

डेविड विली का रबाडा बो एनगिडी 12

आदिल रशीद का हेंड्रिक्स बो कोएट्जी 10

गस एटकिंसन बो महाराज 35

मार्क वुड नाबाद 43

रीस टॉपली एब्सेंट हर्ट

अतिरिक्त: (लेग बाई: 09, नॉबोल : 01, वाइड: 05) 15

कुल योग: (22 ओवर में सभी आउट) 170 रन

विकेट पतन: 1-18 , 2-23, 3-24, 4-38, 5-67, 6-68, 7-84, 8-100, 9-170

गेंदबाजी:

एनगिडी 5-0-26-2

यानसेन 5-0-35-2

रबाडा 6-1-38-1

कोएट्जी 4-0-35-3

महाराज 2-0-27-1

21 Oct, 23 : 08:45 PM

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 229 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विश्व कप मैच में शनिवार को यहां इंग्लैंड को 229 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट पर 399 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 22 ओवर में 170 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड के रीस टॉपली ने बल्लेबाजी नहीं की। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी ने तीन विकेट चटकाये।

21 Oct, 23 : 08:45 PM

इंग्लैंड तालिका में 9वें स्थान पर खिसक गया।

21 Oct, 23 : 08:44 PM

विश्व कप में पूर्ण सदस्य देश की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार

257 वेस्टइंडीज बनाम एसए सिडनी 2015

229 इंग्लैंड बनाम एसए मुंबई 2023 *

215 न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया सेंट जॉर्ज 2007

206 बांग्लादेश बनाम एसए मीरपुर 2011

21 Oct, 23 : 08:43 PM

वनडे में इंग्लैंड की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी हार

229 बनाम एसए मुंबई 2023 *

221 बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 2022

219 बनाम एसएल कोलंबो 2018

21 Oct, 23 : 08:42 PM

21 Oct, 23 : 08:38 PM

ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका के सामने पस्त हुई डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टीम...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/england-vs-south-africa-icc-cricket-world-cup-2023-south-africa-won-by-229-runs-b628/

21 Oct, 23 : 08:37 PM

इंग्लैंड ने आज शीर्ष चार में जगह बनाने की अपनी संभावनाएं थोड़ी कम कर ली हैं।

21 Oct, 23 : 08:37 PM

21 Oct, 23 : 08:35 PM

दक्षिण अफ्रीका 229 रनों से जीता

21 Oct, 23 : 08:27 PM

विश्व कप पिचों को ‘औसत’  रेटिंग देने से सहमत नहीं हैं द्रविड़

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ मौजूदा एकदिवसीय विश्व कप की कुछ पिचों को आईसीसी द्वारा ‘औसत’ की रेटिंग दिए जाने से सहमत नहीं हैं और इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि सिर्फ अधिक रन बनना ही पिचों को रेटिंग दिए जाने की पात्रता नहीं हो सकती।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की मेजबानी करने वाले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम और अहमदाबाद में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की मेजबानी करने वाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को ‘औसत’ रेटिंग दी है।

द्रविड़ ने कहा कि वह एक टूर्नामेंट में विविधता देखना चाहते हैं और सिर्फ रन बनने के आधार पर पिच को रेटिंग नहीं दी जा सकती। द्रविड़ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले की पूर्व संध्या पर शनिवार को यहां कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से उन दो विकेटों के लिए दी गई औसत रेटिंग से सम्मानपूर्वक असहमत रहूंगा।

मुझे लगता है कि वे अच्छे विकेट थे। यदि आप केवल 350 रन देखना चाहते हैं और केवल उन्हीं विकेटों को अच्छा मानते हैं, तो मैं इससे असहमत हूं। मुझे लगता है कि आपको विभिन्न कौशल पर ध्यान देना होगा। अगर हम केवल चौके और छक्के देखना चाहते हैं तो उसके लिए हमारे पास टी20 क्रिकेट भी है।’’

द्रविड़ ने कहा कि अगर सिर्फ चौके और छक्के देखने हैं तो फिर गेंदबाजों की मैच में क्या भूमिका है। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो दिल्ली या पुणे में शायद 350 रन से अधिक के विकेट भी हैं। केवल वे ही अच्छे विकेट हैं तो फिर गेंदबाज यहां क्यों हैं?

21 Oct, 23 : 08:26 PM

21 Oct, 23 : 08:22 PM

ENG vs SA Score: विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का सर्वोच्च स्कोर...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/eng-vs-sa-score-cwc-2023-heinrich-klaasen-south-africas-highest-score-against-england-world-cup-151-b507/

21 Oct, 23 : 08:17 PM

21 Oct, 23 : 08:16 PM

21 Oct, 23 : 08:16 PM

21 Oct, 23 : 08:05 PM

पंड्या के बाहर होने से टीम का संतुलन प्रभावित होगा: द्रविड़

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप मुकाबले में उन्हें चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की कमी खलेगी और उनकी गैरमौजूदगी में टीम का संतुलन प्रभावित होगा लेकिन उन्हें उपलब्ध 14 खिलाड़ियों के साथ की सर्वश्रेष्ठ संयोजन तैयार करना होगा।

पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में अपनी गेंदबाजी पर क्षेत्ररक्षण के दौरान टखने में चोट लगा बैठे थे और वह टीम के साथ यहां नहीं आए हैं। द्रविड़ ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘बेशक वह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और वह एक महत्वपूर्ण ऑलराउंडर है इसलिए हमें टीम को अच्छी तरह से संतुलित करने में मदद करता है।

लेकिन वह इस मुकाबले में नहीं खेल पाएगा इसलिए हमें इसे ध्यान में रखते हुए देखना होगा कि सबसे अच्छा संयोजन क्या है और हम सबसे अच्छा क्या कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अंत में हमें उन 14 खिलाड़ियों के साथ काम करना होगा जो उपलब्ध हैं। कभी-कभी आप उम्मीद करते हैं कि इस तरह की चीजें हो सकती हैं इसीलिए आपके पास एक टीम है।

हमें यह देखना होगा कि इन परिस्थितियों और इन विकेटों को देखते हुए क्या सर्वश्रेष्ठ है। लेकिन हां, शायद उस तरह का संतुलन नहीं होगा जैसा हमने पहले चार मैचों में देखा था।’’

21 Oct, 23 : 07:52 PM

21 Oct, 23 : 07:52 PM

21 Oct, 23 : 07:50 PM

इंग्लैंड अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 169 रन या उससे कम रन पर आउट हो गया तो वह 20 मैचों के बाद अंक तालिका में सबसे नीचे रहेगा।

21 Oct, 23 : 07:23 PM

इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही है। 38 रन पर 4 खिलाड़ी out हो गए...

21 Oct, 23 : 07:18 PM

21 Oct, 23 : 07:18 PM

21 Oct, 23 : 07:17 PM

21 Oct, 23 : 07:16 PM

क्लासेन के ताबड़तोड़ शतक से दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को दिया 400 रन का लक्ष्य

हेनरिच क्लासेन की आतिशी शतकीय पारी और मार्को यानसेन के साथ छठे विकेट के लिए 77 गेंद में 151 रन की साझेदारी से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ सात विकेट पर 399 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। यह विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का सर्वोच्च स्कोर है।

क्लासेन ने अपनी चौथी शतकीय पारी के दौरान चार छक्के और 12 चौके जड़े। उन्होंने 67 गेंद में 109 रन बनाये। यानसेन ने 42 गेंद की नाबाद पारी में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 75 रन बनाये। यह उनके करियर का पहला अर्धशतक है।

इससे पहले रीजा हेंड्रिक्स (75 गेंद में 85 रन) और रासी वेन डर डुसेन (61 गेंद में 60 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी। क्लासेन को उमस भरी गर्मी में  अपनी पारी के दौरान नियमित रूप से तरल पदार्थ के सेवन करते देखा गया। वह ऐंठन की समस्या के बीच मैदान पर डटे रहे।

वही दूसरी ओर इंग्लैंड के कुछ गेंदबाजों को मैदान से बाहर जाना पड़ा। क्लासेन ने मार्क वुड (सात ओवर में 76 रन) के खिलाफ छक्का और चौका लगाकर पारी के 47वें ओवर में 61 गेंद में इस साल का अपना तीसरा शतक पूरा किया।

क्लासेन और यानसेन ने छठे विकेट के लिए सिर्फ 77 गेंदों पर 151 रन जोड़े, जो अब वनडे के साथ-साथ विश्व कप इतिहास में इंग्लैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के लिए एक रिकॉर्ड है।

21 Oct, 23 : 06:42 PM

NED vs SL, World Cup 2023: आखिरकार विश्वकप में श्रीलंका को मिली पहली जीत

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/netherlands-vs-sri-lanka-icc-cricket-world-cup-2023-sri-lanka-won-by-5-wickets-b628/

21 Oct, 23 : 06:35 PM

श्रीलंका ने नीदरलैंड को पांच विकेट से हराया

श्रीलंका ने शनिवार को यहां नीदरलैंड को पांच विकेट से हराकर एक दिवसीय विश्व कप में अपनी पहली जीत दर्ज की। नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 262 रन बनाए। श्रीलंका ने 48.2 ओवर में पांच विकेट पर 263 रन बनाए।

21 Oct, 23 : 06:35 PM

इस विश्व कप में 41-50 ओवरों में दक्षिण अफ्रीका

137/2 बनाम एसएल दिल्ली

79/4 बनाम ऑस्ट्रेलिया लखनऊ

143/2 बनाम इंग्लैंड मुंबई

21 Oct, 23 : 06:30 PM

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शनिवार को यहां खेले गए एकदिवसीय विश्व कप मैच का स्कोर इस प्रकारः

दक्षिण अफ्रीका पारी:

क्विंटन डिकॉक का बटलर बो टॉपली 04

रीजा हेंड्रक्स बो रशीद 85

रासी वान डेर डुसेन का बेयरस्टो बो रशीद 60

एडेन मार्कराम का बेयरस्टो बो टॉपली 42

हेनरिच क्लासेन बो एटिकिंसन 109

डेविड मिलर का स्टोक्स बो टॉपली 05

मार्को यानसेन नाबाद 75

गेराल्ड कोएट्जी का स्थानापन्न (लिविंगस्टोन) बो एटकिंसन 03

केशव महाराज नाबाद 01

अतिरिक्त: (बाई: 02, लेग बाई: 03, नोबॉल: 01, वाइड: 09) 15

कुल योग: (50 ओवर में सात विकेट पर) 399 रन

विकेट पतन: 1-4, 2-125, 3-164, 4-233, 5-243, 6-394, 7-398

गेंदबाजी

टॉपली 8.5-0-88-3

विली 9-1-61-0

रूट 6.1-0-48-0

एटकिंसन 9-0-60-2

वुड 7-0-76-0

रशीद 10-0-61-2 

21 Oct, 23 : 06:29 PM

इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 400 रन का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विश्व कप मैच में शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 399 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिच क्लासेन ने 67 गेंद में 109 रन की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए रीसे टॉपली ने तीन विकेट लिये।

21 Oct, 23 : 06:13 PM

21 Oct, 23 : 06:12 PM

England vs South Africa Live Scorecard

वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
399/7 एसए मुंबई 2023*
398/5 एनजेड द ओवल 2015
389 WI ST जॉर्ज 2019
387/5 इंडस्ट्रीज़ राजकोट 2008

 

21 Oct, 23 : 06:11 PM

ENG vs SA Live

विश्व कप में सर्वाधिक स्कोर
428/5 एसए बनाम एसएल दिल्ली 2023
417/6 ऑस्ट्रेलिया बनाम एएफजी पर्थ 2015
413/5 भारत बनाम बेर पोर्ट ऑफ स्पेन 2007
411/4 एसए बनाम आयरलैंड कैनबरा 2015
408/5 दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज सिडनी 2015
399/7 दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मुंबई 2023*

 

21 Oct, 23 : 06:07 PM

21 Oct, 23 : 06:06 PM

21 Oct, 23 : 06:06 PM

England vs South Africa Live Scorecard

एच क्लासेन ने इंग्लैंड के खिलाफ जमकर पारी खेली। 61 गेंद में शतक लगाया। 2006 में केप टाउन में भारत के खिलाफ जस्टिन केम्प और एंड्रयू हॉल के बीच 138* को पीछे छोड़ते हुए वनडे में दक्षिण अफ्रीका के लिए छठे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हुई।

21 Oct, 23 : 06:00 PM

क्लासेन आउट, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 394/6

21 Oct, 23 : 05:54 PM

ENG vs SA Live

मार्को जानसेन का अर्धशतक पूरा, 37 गेंदों पर 54 रन

21 Oct, 23 : 05:49 PM

विश्व कप में सबसे तेज़ शतक (गेंदों का सामना करके)

49 ए मार्कराम बनाम एसएल दिल्ली 2023

50 के ओ'ब्रायन बनाम इंग्लैंड बेंगलुरु 2011

51 जी मैक्सवेल बनाम एसएल सिडनी 2015

52 एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज सिडनी 2015

57 ई मॉर्गन बनाम एएफजी मैनचेस्टर 2019

61 एच क्लासेन बनाम इंग्लैंड मुंबई  2023

21 Oct, 23 : 05:48 PM

इस विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए पांचवां शतकः 2015 संस्करण के बराबर---

21 Oct, 23 : 05:48 PM

ENG vs SA Live

क्लासेन के लगाया शतक, 61 गेंदों पर 100 रन

21 Oct, 23 : 05:45 PM

21 Oct, 23 : 05:45 PM

21 Oct, 23 : 05:44 PM

21 Oct, 23 : 05:44 PM

21 Oct, 23 : 05:44 PM

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए छठे विकेट या उससे नीचे के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। 2011 में कोलकाता में आयरलैंड के खिलाफ जेपी डुमिनी और कॉलिन इनग्राम की 87 रन की साझेदारी को पार कर गई।

21 Oct, 23 : 05:31 PM

ENG vs SA Live

क्लासेन  53 गेंदों पर 81 रन पर खेल रहे हैं...

21 Oct, 23 : 05:27 PM

लगातार छठी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 का आंकड़ा पार कियाः

 338/6 बनाम ऑस्ट्रेलिया

416/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया

315/9 बनाम ऑस्ट्रेलिया

428/5 बनाम एसएल

311/7 बनाम ऑस्ट्रेलिया

306/5* बनाम इंग्लैंड

21 Oct, 23 : 04:57 PM

ENG vs SA Live

डेविड मिलर 5 रन पर आउट, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 245/5

21 Oct, 23 : 04:48 PM

Netherlands vs Sri Lanka Score ICC World Cup 2023: विश्व कप...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/ned-vs-sl-2023-sri-lanka-batters-most-consecutive-50-plus-scores-4-kumar-sangakkara-3-chamara-silva-b507/

21 Oct, 23 : 04:45 PM

ENG vs SA Live

90 गेंदों का खेल बाकी, मिलर बल्लेबाजी करने आए हैं...

21 Oct, 23 : 04:44 PM

England vs South Africa Live Cricket Score

कप्तान एडेन मार्करम कैच आउट, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 233/4

21 Oct, 23 : 04:37 PM

श्रीलंका विश्व कप में लगातार सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर बनाने वाला बल्लेबाजः

4 - कुमार संगकारा (2015)

3 - चमारा सिल्वा (2007)

3 - रोशन महानामा (1992)

3 - अर्जुन रणतुंगा (1987-1992)

3 - पथुम निसांका (2023)

21 Oct, 23 : 04:17 PM

ENG vs SA

21 Oct, 23 : 04:14 PM

ENG vs SA लाइव मैच स्कोरकार्ड: 192/3

मारक्रम 27 रन पर खेल रहे हैं और क्लासेन 13 रन पर...

21 Oct, 23 : 04:12 PM

ENG vs SA

दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 189 रन 3 विकेट के नुक्सान पर ओवर 29.1

21 Oct, 23 : 03:58 PM

ENG vs SA Live Score

डुसेन 61 गेंद पर 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गए

21 Oct, 23 : 03:49 PM

NED v SL: धोनी-जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ एंगलब्रेट और वान बेक ने बनाया नया कीर्तिमान...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/englebrecht-and-van-beck-broke-dhoni-jadejas-record-and-created-a-new-record-ned-vs-sl-icc-cricket-b659/

21 Oct, 23 : 03:38 PM

21 Oct, 23 : 03:38 PM

वैन डेर डुसेन को आदिल राशिद आउट किया। 60 रन की पारी खेली...

21 Oct, 23 : 03:34 PM

21 Oct, 23 : 03:34 PM

21 Oct, 23 : 03:33 PM

एंगलब्रेख्त और वान बीक ने नीदरलैंड को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया

साइब्रैंड एंगलब्रेख्त और लोगन वान बीक के बीच सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की मदद से नीदरलैंड ने शुरुआती झटकों से उबरकर श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के मैच में शनिवार को यहां 49.4 ओवर में 262 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

एंगलब्रेख्त ने 82 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए जबकि वान बीक ने 75 गेंद पर 59 रन की सधी पारी खेली। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जो विश्व कप में नया रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत के महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 116 रन जोड़े थे।

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 35 वर्षीय एंगलब्रेख्त और वान बीक ने अपने वनडे करियर में पहली बार अर्धशतक जमाए। उन्होंने 22वें ओवर में ऐसे समय में जिम्मेदारी संभाली जब नीदरलैंड कासुन रजिता (50 रन देकर 4 विकेट) और दिलशान मदुशंका (49 रन देकर चार विकेट) से मिले झटकों के कारण 6 विकेट पर 91 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था।

एंगलब्रेख्त दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके हैं लेकिन उन्होंने 2016 में सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया था। उनका परिवार 2021 में नीदरलैंड में बस गया था इसके बाद उन्होंने फिर से खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अपना पहला वनडे मैच खेला।

दक्षिण अफ्रीका को हराकर आत्मविश्वास से भरी नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके शीर्ष छह बल्लेबाजों में कॉलिन एकरमैन (29), मैक्स ओडाउड (16) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (16) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए।

21 Oct, 23 : 03:25 PM

21 Oct, 23 : 03:25 PM

21 Oct, 23 : 03:16 PM

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्कल ने कहा, हमारे गेंदबाज दबाव बनाने में नाकाम रहे

पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने वनडे विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार के लिए गेंदबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी गेंदबाजी में निरंतरता का अभाव है और वे विपक्षी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी ने पांच विकेट लेकर अपनी लय हासिल की लेकिन हारिस रऊफ और हसन अली को डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ने आसानी से खेला। मोर्कल ने मैच के बाद कहा,‘‘पिछले दो मैच में हमारी चर्चा का एक विषय गेंदबाजी में साझेदारी निभाना रहा है।

मेरा मानना है कि भारत में यह बेहद महत्वपूर्ण होता है। दोनों छोर से दबाव बनाना बहुत जरूरी है और अभी हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं।’’ उन्होंने कहा,‘‘हमारी गेंदबाजी में निरंतरता का अभाव है। अगर आपको 19 नवंबर को विश्व कप ट्रॉफी उठानी है तो फिर गेंदबाजों को दोनों छोर से निरंतरता बनाए रखनी होगी।’’

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने स्वीकार किया कि टीम को तेज गेंदबाज नसीम शाह की कमी खल रही है जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। मोर्कल ने कहा,‘‘नसीम बहुत अच्छा गेंदबाज है और उसके आंकड़े इसका गवाह हैं। वह शुरू में ही शाहीन शाह अफरीदी के साथ अच्छी साझेदारी निभाता रहा है। हमें नसीम की बहुत कमी खल रही है।’’

21 Oct, 23 : 03:14 PM

21 Oct, 23 : 03:14 PM

रीज़ा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डुसेन प्रोटियाज़ पारी को फिर से बनाने और स्कोरबोर्ड को चालू रखने की कोशिश कर रहे हैं...

21 Oct, 23 : 03:14 PM

21 Oct, 23 : 02:28 PM

IND vs NZ ICC World Cup Head-to-Head: जीत के ‘पंजे’ के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने का दावा...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/ind-vs-nz-icc-world-cup-head-to-head-india-vs-new-zealand-in-icc-50-over-world-cup-matches-know-b507/

21 Oct, 23 : 02:23 PM

21 Oct, 23 : 02:23 PM

21 Oct, 23 : 02:23 PM

21 Oct, 23 : 02:01 PM

भारत-न्यूजीलैंड के क्रिकेट मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने के आरोप में एक पकड़ा गया

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को धर्मशाला में होने वाले क्रिकेट विश्व कप मैच के टिकटों की कथित तौर पर कालाबाजारी करने में शामिल एक व्यक्ति को पकड़ा है। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल फोन और कई टिकट जब्त किए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश लखनपाल ने बताया कि आरोपी को स्टेडियम के पास से पकड़ा गया और वह हैदराबाद का रहने वाला है।

21 Oct, 23 : 02:00 PM

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका मुकाबला...

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका, क्रमशः अफगानिस्तान और नीदरलैंड से हार के बाद, 21 अक्टूबर को वानखेड़े स्टेडियम में एक-दूसरे का सामना करके अपने विश्व कप अभियान को पटरी पर लाने की कोशिश करेंगे। एकदिवसीय मैचों में दोनों टीमें अब तक 69 बार भिड़ चुकी हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 33 बार जीत हासिल की है, एक बार बराबरी पर रही जबकि पांच मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला। 30 मैच में इंग्लैंड ने बाजी मारी...

21 Oct, 23 : 01:57 PM

CWC 2023: एमएस धोनी चेन्नई पहुंचे

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/ms-dhoni-lands-in-chennai-meets-rashid-khan-ahead-of-afghanistans-crucial-cwc-2023-clash-b628/

21 Oct, 23 : 01:55 PM

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने एकदिवसीय विश्व कप के मैच में शनिवार को यहां टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा अस्वस्थ होने के कारण इस मैच में नहीं खेल पा रहे हैं।

उनकी जगह एडेन मार्कराम टीम की अगुवाई कर रहे हैं जबकि अंतिम एकादश में रीजा हेंडरिक्स को जगह मिली है। इंग्लैंड ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं। उसने बेन स्टोक्स, डेविड विली और गस एटकिंसन को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

21 Oct, 23 : 01:45 PM

वार्नर ने वनडे में सफलता का श्रेय आईपीएल को दिया

ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप मैच में पाकिस्तान पर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी इस सफलता का श्रेय आईपीएल को दिया जिसमें उन्होंने अपनी पारी को गति देने के कौशल में महारत हासिल की। वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 124 गेंद पर 163 रन बनाए।

उन्होंने अपने सलामी जोड़ीदार मिशेल मार्श के साथ पहले विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी की जिससे ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 62 रन से जीता। वार्नर ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘मैंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही यह तय कर लिया था कि 50 ओवर काफी लंबा समय होता है।

मैं 35 ओवर क्रीज पर टिके रहने का प्रयास करता हूं और उसके बाद अपनी पारी की गति बदलने की कोशिश करता हूं।’’ उन्होंने कहा,‘‘मुझे लगता है कि टी20 क्रिकेट विशेष कर आईपीएल से मैंने ऐसा करना सीखा है। जब मैं सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलता था तो तब मैंने काफी कुछ सीखा।’’

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने पहले 50 रन 41 गेंद पर, अगले 50 रन 44 गेंद पर और आखिरी 63 रन केवल 39 गेंद पर बनाए। वार्नर ने कहा,‘‘ टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए आप अपनी पारी की गति आसानी से बदल सकते हैं। इसलिए पहले 10 ओवर में जब दो नई गेंद होती हैं तब आपको उन्हें सम्मान देना होगा।

यहां से आप अपने लिए मंच तैयार करते हैं और अगर आप खुद को समय देते हैं तो बड़ी पारी खेल सकते हैं।’’ पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में लगातार चौथा शतक लगाने के बारे में वार्नर ने कहा,‘‘मेरा मानना है कि कभी आप किसी खास टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं। कई बार आप अच्छी गेंद को भी बेहतर तरीके से खेलते हैं। लेकिन आपको खुद पर भरोसा होना चाहिए। मैं वास्तव में आंकड़ों पर ध्यान नहीं देता।’’

21 Oct, 23 : 01:43 PM

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शफीक ने कहा, आगामी मैचों से पहले ‘फिनिशिंग’ पर काम करेंगे

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक को इस बात का अफसोस है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत के बावजूद उनकी टीम मैच का सफल अंत (फिनिशिंग) नहीं कर पाई और उसे विश्व कप के अगले मैच से पहले इस पर काम करने की जरूरत है।

पाकिस्तान के सामने 368 रन का लक्ष्य था। शफीक (64) और इमाम उल हक (70) ने पहले विकेट के लिए 134 रन जोडकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। शुक्रवार को खेले गए इस मैच में हालांकि पाकिस्तान की टीम 305 रन बनाकर आउट हो गई थी। शफीक ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ऑस्ट्रेलिया ने बेहतरीन खेल दिखाया।

हमें यह स्वीकार करना होगा। हमने भी अपनी तरफ से अच्छा प्रयास किया। हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की।’’ उन्होंने कहा,,‘‘हमारी बल्लेबाजी भी अच्छी थी लेकिन बीच के ओवरों में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमें मैच का सफल अंत करना चाहिए था। हमें इस पर काम करना होगा। उम्मीद है कि हम इस मैच से सबक लेकर आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।’’

शफीक ने कहा कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बल्लेबाजों के लिए अनुकूल पिच पर 368 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता था। उन्होंने कहा,,‘‘हमने पहले भी इतना बड़ा लक्ष्य हासिल किया है जैसे कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में हमने 345 रन का लक्ष्य हासिल किया था। हमें अपनी बल्लेबाजी पर पूरा विश्वास है। लेकिन उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और उनके क्षेत्ररक्षण भी अच्छा था।’’

21 Oct, 23 : 01:43 PM

21 Oct, 23 : 01:42 PM

21 Oct, 23 : 01:41 PM

टीमें:

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, रीस टॉपले

21 Oct, 23 : 01:40 PM

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है...

21 Oct, 23 : 01:39 PM

ENG vs SA ODI CWC 2023: नीदरलैंड-अफगानिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका-इंग्लैंड को कूटा...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/eng-vs-sa-odi-head-to-head-stats-record-ahead-of-icc-world-cup-2023-match-20-in-wankhede-stadium-b507/

21 Oct, 23 : 01:38 PM

ENG vs SA: वानखेड़े स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड का होगा आमना-सामना...

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/england-v-south-africa-preview-odi-world-cup-2023-match-prediction-wankhede-stadium-mumbai-b659/

21 Oct, 23 : 01:37 PM

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने बनाए हैं 27 शतक

https://www.lokmatnews.in/cricket/news/virat-kohli-has-scored-27-centuries-while-chasing-know-at-what-number-rohit-sharma-is-b659/

Open in app