NED v SL: धोनी-जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ एंगलब्रेट और वान बेक ने बनाया नया कीर्तिमान, सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की

एंगलब्रेट और वान बेक ने सातवें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जो विश्व कप में नया रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत के महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 116 रन जोड़े थे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 21, 2023 03:37 PM2023-10-21T15:37:15+5:302023-10-21T15:39:29+5:30

Englebrecht and Van Beck broke Dhoni-Jadeja's record and created a new record NED vs SL icc cricket wc 2023 | NED v SL: धोनी-जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ एंगलब्रेट और वान बेक ने बनाया नया कीर्तिमान, सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की

फोटो क्रेडिट- नीदरलैंड क्रिकेट ट्विटर

googleNewsNext
Highlightsनीदरलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने किया कमालएंगलब्रेट और वान बेक ने धोनी और रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ाएंगलब्रेट और वान बेक के बीच सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी हुई

NED vs SL icc cricket wc 2023: नीदरलैंड के निचले क्रम के बल्लेबाज साइब्रैंड एंगलब्रेट और वान बेक ने विश्वकप में श्रीलंका के खिलाफ मैच में एक बड़ा कारनामा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड दिया। साइब्रैंड एंगलब्रेट और वान बेक के बीच सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी हुई।

दोनों खिलाड़ियों के बीच हुई सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी की मदद से नीदरलैंड ने शुरुआती झटकों से उबरकर श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय विश्व कप के मैच में शनिवार को लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में 49.4 ओवर में 262 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। 

अपनी पारी के दौरान साइब्रैंड एंगलब्रेट ने 82 गेंद पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 70 रन बनाए जबकि वान बीक ने 75 गेंद पर 59 रन की सधी पारी खेली। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की जो विश्व कप में नया रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत के महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 116 रन जोड़े थे।

दक्षिण अफ्रीका में जन्मे 35 वर्षीय एंगलब्रेट और वान बीक ने अपने वनडे करियर में पहली बार अर्धशतक जमाए। उन्होंने 22वें ओवर में ऐसे समय में जिम्मेदारी संभाली जब नीदरलैंड कासुन रजिता (50 रन देकर 4 विकेट) और दिलशान मदुशंका (49 रन देकर चार विकेट) से मिले झटकों के कारण 6 विकेट पर 91 रन के स्कोर पर संघर्ष कर रहा था।

एंगलब्रेट दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके हैं लेकिन उन्होंने 2016 में सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया था। उनका परिवार 2021 में नीदरलैंड में बस गया था इसके बाद उन्होंने फिर से खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अपना पहला वनडे मैच खेला। 

दक्षिण अफ्रीका को हराकर आत्मविश्वास से भरी नीदरलैंड की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके शीर्ष छह बल्लेबाजों में कॉलिन एकरमैन (29), मैक्स ओडाउड (16) और कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (16) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। 

Open in app