ENG vs PAK, 3rd Test: जो रूट का नया कारनामा, इस मामले में एंड्रयू स्ट्रॉस को छोड़ा पीछे

ENG vs PAK, 3rd Test: जो रूट ने इस बार बल्ले से नहीं, बल्कि अपनी फील्डिंग से दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 23, 2020 18:02 IST

Open in App

England vs Pakistan, 3rd Test: पाकिस्तान के खिलाफ साउथम्प्टन में जारी तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने एंड्रयू स्ट्रॉस को पछाड़ दिया है। रूट अब बतौर फील्डर टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक कैच लपकने के मामले में स्ट्रॉस को पीछे छोड़ चुके हैं।

जो रूट ने मैच के तीसरे दिन जेम्स एंडरसन की गेंद पर असद शफीक का कैच लपककर ये कारनामा किया। रूट अब बतौर फील्डर टेस्ट में 122 विकेट झटक चुके हैं, जबकि इस मामले में पहले पायदान पर एलिस्टर कुक (175) हैं।

बतौर फील्डर टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक कैच:

175 एलिस्टर कुक122 जो रूट121 एंड्रयू स्ट्रॉस120 कॉलिन कावर्ड्रे/ इयान बॉथम110 वैली हेमंड

इस तरह लपका 122वां कैच

दबाव में पाकिस्तान

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट में वर्षा से प्रभावित तीसरे दिन लंच तक पहली पारी में चार विकेट पर 41 रन बनाए। इंग्लैंड ने पहली पारी आठ विकेट पर 583 रन बनाकर घोषित की थी।

पाकिस्तान अब भी 542 रन से पीछे है जबकि उसके सिर्फ छह विकेट शेष हैं। लंच के समय कप्तान अजहर अली दस जबकि फवाद आलम पांच रन बनाकर खेल रहे थे।

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमजो रूटअजहर अलीबेन स्टोक्सस्टुअर्ट ब्रॉडजोस बटलर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या