इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ शुक्रवार (21 अगस्त) से साउथम्पटन में शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन 4 विकेट खोकर 332 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने तक जैक क्रॉली 171 और जोस बटलर 87 रन बनाकर खेल रहे थे। ये दोनों पांचवें विकेट के लिए अब तक 205 रन की अविजित साझेदारी कर चुके हैं।
इंग्लैंड की टीम सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया सीरीज का दूसरा मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था, जिसमें पांच दिनों में महज 134.3 ओवर ही फेंके जा सके थे।
इंग्लैंड की नजरें 10 साल बाद घर में पाकिस्तान के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज जीत पर
इंग्लैंड की नजरें 2010 के बाद पाकिस्तान के खिलाफ घर में पहली टेस्ट सीरीज जीतने पर है। इन 10 सालों के दौरान इंग्लैंड ने पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी टीमों के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी टेस्ट सीरीज 2010 में 3-1 से जीती थी। इसके बाद पाकिस्तान ने उसे 2012 और 2015 में यूएई में क्रमश: 3-0 और 2-0 से पराजित किया था। पाकिस्तान 2016 के इंग्लैंड दौरे पर सीरीज 2-2 से और 2018 में 1-1 से बराबर करने में सफल रहा था।
जेम्स एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने से महज 7 विकेट दूर
इंग्लैंड की टीम अपने दोनों अनुभवी तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को उतार सकती है। एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने से महज 7 विकेट दूर हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड की टीम: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, डोमिनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
पाकिस्तान की टीम: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह।