ENG vs PAK, 2nd Test: इंग्लैंड-पाकिस्तान के बीच साउथम्पटन में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। इस मुकाबले में बारिश ने बार-बार दखल दी और सिर्फ 134.3 ओवरों का ही खेल हो सका।
मैच के चौथे दिन पाकिस्तान 236 रन पर ऑलआउट हो गया। इसके जवाब में पांचवें दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड पहली पारी में 4 विकेट खोकर 110 रन बना सका। इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है। आखिरी मुकाबला 21 अगस्त से खेला जाना है।
पहली पारी में रिजवान-आबिद अली के दम पर पाकिस्तान ने बनाम 236 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की ओर सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने कप्तान अजहर अली (20) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की। आबिद अली ने 60 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 72 रन टीम के खाते में जोड़े। पाकिस्तान की ओर से सिर्फ 4 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। मेजबान टीम 91.2 ओवर में महज 236 रन पर सिमट गया। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4, जबकि जेम्स एंडरसन ने 3 शिकार किए।
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
इंग्लैंड की खराब शुरुआत, चौथी गेंद पर गंवाया विकेट इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पारी की चौथी गेंद पर ही रोरी बर्न्स का विकेट गंवा दिया, जिन्होंने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर असद शाफिक को कैच थमाया। इंग्लैंड ने जब एक विकेट पर सात रन बनाए तो एक बार फिर बारिश ने खलल डाला और लंच ब्रेक समय से पहले लेना पड़ा। चौथे दिन इंग्लैंड की पारी में सिर्फ पांच ओवर फेंक जा सके।
पांचवें दिन भी बारिश ने खेला असली गेम
पांचवें दिन का खेल बारिश के चलते काफी हद तक बाधित रहा। इंग्लैंड के लिए डोमिनिक सिब्ली (32) ने जैक क्रॉली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। क्रॉली 53 रन बनाकर आउट हुए और उनके जाते ही विकेटों का पतन शुरू हो गया। इंग्लैंड ने चौथा विकेट 105 रन तक गंवा दिया।
मेजबान टीम ने 43.1 ओवरों के खेल तक 4 विकेट खोकर 110 रन बना लिए थे। इसी बीच दोनों कप्तानों की आपसी सहमति से मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद अब्बास को सर्वाधिक 2 विकेट हाथ लगे।
टीमें:
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, ज़क क्रॉली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, सैम क्यूरन, डोमिनिक बेस, स्टिअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।
पाकिस्तान: शान मसूद, आबिद अली, अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम, असद शफीक, फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), यासिर शाह, मोहम्मद अब्बास, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।