पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट पर 137 रन बनाए, अब वह पाकिस्तान से 244 रन आगे है। लेकिन दूसरी पारी में अपनी फ्लॉप बैटिंग से उसने इंग्लैंड पर बड़ी बढ़त का मौका गंवा दिया।
स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स ने 2-2 विकेट लेते हुए दूसरी पारी में पाकिस्तानी टीम को बैकफुट पर ला दिया।
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 219 रन पर सिमट गई, जिसससे पाकिस्तान को 107 रन की बड़ी बढ़त हासिल हुई थी। लेकिन दूसरी पारी में खराब बैटिंग की वजह से पाकिस्तान ने इंग्लैंड की वापसी के दरवाजे खोल दिए।
इससे पहले अपने दूसरे दिन के स्कोर 92/4 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 219 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने सर्वाधिक 68 और जोस बटलर ने 38 रन बनाए। पाकिस्तान के लए यासिर शाह ने 4 जबकि शादाब खान और मोहम्मद अब्बास ने 2-2 विकेट लिए।
शान मसूद की 156 रन की मदद से पाकिस्तान ने बनाए थे 326 रन
इससे पहले पाकिस्तान ने अपने पहले दिन के स्कोर 139/2 से आगे खेलते हुए शान मसूद की करियर की सर्वश्रेष्ठ 156 रन की मदद से दूसरे दिन पहली पारी में 326 रन बनाए थे।
पाकिस्तान ने एक समय अपने 5 विकेट 176 रन पर गंवा दिए थे, लेकिन शान मसूद और शादाब खान (45) ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (105) करते हुए मेहमान टीम को 300 के पार पहुंचने में अहम भूमिका निभाई।