इंग्लैंड की महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 44 रन से हराया, क्लीन स्वीप से एक कदम दूर

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाये और इसके बाद वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 122 रन पर रोक दिया...

By भाषा | Updated: September 29, 2020 15:09 IST

Open in App

विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स और कप्तान हीथर नाइट की शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 44 रन से हराकर पांच मैचों की शृंखला में क्लीन स्वीप की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाये और इसके बाद वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 122 रन पर रोक दिया। इंग्लैंड ने इस तरह से शृंखला में 4-0 से बढ़त बना दी है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी का आकर्षण एमी जोन्स का अर्धशतक रहा। उन्होंने 37 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाये और कप्तान हीथर नाइट (30 गेंदों पर 42) के साथ चौथे विकेट के लिये 65 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा।

इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (27) और कैथरीन ब्रंट (नाबाद 25) ही दोहरे अंक में पहुंच पायी। वेस्टइंडीज के लिये एलिया एलिन ने 25 रन देकर दो विकेट लिये। वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में नियमित अंतराल में विकेट गंवाये। उसकी तरफ से चेडिया नेशन ने सर्वाधिक 30 रन बनाये। इंग्लैंड के लिये सराह ग्लेन ने 15 रन देकर दो और ब्रंट ने 21 रन देकर दो विकेट लिये। पांचवां और अंतिम मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा।

टॅग्स :इंग्लैंड क्रिकेट टीमवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमआईसीसीटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या