नई दिल्ली, 30 मार्च: इंग्लैंड ने खराब शुरुआत से उबरते हुए जॉनी बेयरेस्टो की दमदार बैटिंग की बदौलत न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन 8 विकेट पर 290 रन बनाए। टिम साउदी (60/5) और ट्रेंट बोल्ट (79/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की टीम ने एक समय अपने 5 विकेट महज 94 के स्कोर पर गंवा दिए थे। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ने 97 रन की नाबाद पारी खेलते हुए इंग्लैंड को ढहने से बचा लिया।
बेयरेस्टो के अलावा इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 52 रन की शानदार पारी खेली। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। दिन का खेल खत्म होने के समय बेयरेस्टो 154 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 97 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं मार्क वुड 62 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर खेल रहे थे।
इससे पहले टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट ने अपनी घातक गेंदबाजी से इंग्लैंड के बल्लेबाजों का जीना मुहाल कर दिया, इन दोनों ने मिलकर अब तक गिरे इंग्लैंड के सभी आठ विकेट झटके हैं। इन दोनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 94 के स्कोर पर इंग्लैंड की आधी टीम आउट कर ली थी। लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरेस्टो ने इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 290 तक पहुंचाते हुए उसे खतरे से उबार लिया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम ऑकलैंड में खेला गया पहला टेस्ट एक पारी और 49 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।