इंग्लैंड ने टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 28 रन से हराया, इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की लगातार छठी हार

England vs Australia: इंग्लैंड ने बर्मिंघम में खेले गए एकमात्र टी20 में ऑस्ट्रेलिया को 28 रन से हरा दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 28, 2018 10:32 IST

Open in App

बर्मिंघम, 28 जून: इंग्लैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। बर्मिंघम में बुधवार को खेले गए एकमात्र टी20 मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 28 रन से हरा दिया। वनडे सीरीज 0-5 से गंवाने के बाद ये इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की लगातार छठी हार है। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 193 रन बनाकर सिमट गई। 

एरॉन फिंच की कप्तानी में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजी की जमकर धुनाई करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर खड़ कर दिया। 

इंग्लैंड के लिए जोस बटलर ने महज 30 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 61 रन की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स हेल्स ने 24 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 49 रन, जेसन रॉय ने 26 गेंदों 6 चौकों की मदद से 44 रन और जो रूट ने 24 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 35 रन की तेज पारी खेली।

जीत के लिए मिले 222 रन के लक्ष्य के जवाब में क्रिस जॉर्डन (42/3) और आदिल रादिश (27/3) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग टिक नहीं पाई। कप्तान एरॉन फिंच की 84 रन की पारी को छोड़कर और कोई बल्लेबाज ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। 

फिंच ने सिर्फ 41 गेंदों 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 84 रन की जोरदार पारी खेली। लेकिन बाकी के बल्लेबाजों की नाकामी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम 193 के स्कोर पर सिमट गई और वनडे सीरीज 5-0 से अपने नाम करने के बाद इंग्लैंड ने एकमात्र टी20 मैच भी 28 रन से जीत लिया। 

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडजेसन रॉयटी20

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या