इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पहली पारी 91.2 ओवरों में महज 236 रन पर ही सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। इसी के साथ रिजवान इंग्लैंड में नंबर-7 पर बल्लेबाजी करते हुए सर्वोच्च स्कोर के मामले में दूसरे पाकिस्तानी बन गए।
इस मामल में पूर्व क्रिकेटर जुल्करनैन हैदर पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने इस स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड में साल 2010 में 88 रन की पारी खेली थी। इनके बाद मोहम्मद रिजवान ने दूसरा पायदान हासिल कर लिया है।
7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड में सर्वोच्च स्कोर खड़ा करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज:
88 जुल्करनैन हैदर, एजबेस्टन 201072 मोहम्मद रिजवान, साउथम्पटन 202069 एजाज अहमद, द ओवल 198767* इमरान खान, लीड्स 1982
पाकिस्तान की खराब शुरुआत
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज शान मसूद (1) जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद आबिद अली ने कप्तान अजहर अली के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े।
आधी टीम 126 रन पर लौट गई पवेलियन
आबिद अली 60, अजहर अली 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इनके आउट होने तक पाकिस्तान का स्कोर 102/3 रन था। इसके बाद असद शफीक (5) और फवाद आलम (0) भी जल्द चलते बने और पाकिस्तान ने वर्षा बाधित पहले दिन के खेल तक 5 विकेट खोकर 126 रन बनाए।
दूसरे दिन पहले सेशन का बड़ा हिस्सा गीली आउटफील्ड की भेंट चढ़ गया। दिन का खेल जब शुरू हुआ तो बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने कुछ हद तक टिककर खेला। दोनों ने पहले सेशन में विकेट नहीं गिरने दिया और छठे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की।
तीसरे दिन नहीं हो सका खेल, चौथे दिन 30 मिनट के अंदर खेल खत्म
बाबर आजम 47 रन बनाकर आउट हुए और उनके बाद यासिर शाह (5), शाहीन अफरीदी (0) और मोहम्मद अब्बास (2) भी जल्द चलते बने। दूसरे दिन खराब रोशनी के चलते खेल जल्द रोक दिया गया, तब तक पाकिस्तान ने 9 विकेट गंवाकर 223 रन बना लिए थे। इसके बाद तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और चौथे दिन के शुरुआती 30 मिनटों के अंदर ही पाकिस्तान ने अपना आखिरी विकेट भी गंवा दिया। टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4, जबकि जेम्स एंडरसन ने 3 शिकार किए।