ड्वेन ब्रावो हुए भावुक, कहा- मुझे किसी भी दूसरी टीम में CSK जैसा माहौल नहीं मिल सकता

ब्रावो ने कहा कि सीएसके की तरफ से खेलते हुए वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे और इसका पूरा श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जाता है...

By भाषा | Updated: April 21, 2020 08:20 IST

Open in App

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने कहा कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन की आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) हर खिलाड़ी को ऐसा अहसास दिलाती है जैसे आप एक बड़े परिवार का हिस्सा हो।

ब्रावो ने सीएसके वेबसाइट से कहा, ‘‘यह टीम सबसे हटकर है, एक विशेष टीम। जब मैं पहले दिन टीम से जुड़ा तो मुझे परिवार जैसे माहौल का अहसास हो गया था। टीम से जुड़ने वाला प्रत्येक खिलाड़ी ऐसा महसूस करता है। आपका केवल टीम में नहीं बल्कि एक बड़े परिवार में स्वागत होता है। आपने इतने वर्षों में देखा होगा कि सीएसके से जुड़ने वाले क्रिकेटर लगातार बेहतर खिलाड़ी बनते गये। यह बेहद खास फ्रेंचाइजी है।’’

ब्रावो ने कहा कि सीएसके की तरफ से खेलते हुए वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहे और इसका पूरा श्रेय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘सीएसके में मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मेरे कप्तान धोनी और कोच (स्टीफन) फ्लेमिंग का मुझ पर पूरा भरोसा रहा और उन्होंने मुझे नैसर्गिक खेल खेलने की अनुमति दी।’’

ब्रावो ने कहा, ‘‘हम सभी एक-दूसरे की सफलता का लुत्फ उठाते हैं। अगर मेरी टीम जीत रही है तो निजी प्रदर्शन की तुलना में यह मेरे लिये अधिक महत्वपूर्ण होता है।’’ विश्व भर में विभिन्न लीग में खेलने वाले ब्रावो ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी भी अन्य टीम में चेन्नई सुपरकिंग्स जैसा माहौल मिल सकता है।’’ ब्रावो 2011 से चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं।

टॅग्स :चेन्नई सुपर किंग्सड्वेन ब्रावोवेस्टइंडीज क्रिकेट टीमइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या