टी10 मैच में लगाई 19 बाउंड्री, इस बल्लेबाज ने महज 28 गेंदों में ठोका शतक

अहमद नबी ने 30 गेंदों में 14 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 105 रन की आतिशी पारी खेली। उनके अलावा पूरी टीम बल्ले से महज 53 रन ही बना सकी।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 31, 2019 18:19 IST

Open in App

यूरोपियन क्रिकेट लीग-2019 में 30 जुलाई को डरेक्स क्रिकेट क्लब और क्लज क्रिकेट क्लब के बीच टी10 मैच खेला गया, जिसमें डरेक्स ने 95 रन से जीत दर्ज की। इस दौरान इस टीम के सलामी बल्लेबाज ने महज 28 गेंदों में ही शतक ठोक दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डरेक्स की ओर से नियाज हमजा (7) और अहमद नबी के बीच पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। नियाज आउट हुए, तो अहमद नबी ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए महज 28 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया।

नबी ने 30 गेंदों में 14 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 105 रन की आतिशी पारी खेली। उनके अलावा पूरी टीम बल्ले से महज 53 रन ही बना सकी। डरेक्स ने निर्धारित 10 ओवरों में 6 विकेट खोकर 164 रन का स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से मोहम्मद अहमद को 2 विकेट हाथ लगे। उनके अलावा राजेंद्र प्रसाद, अरुण चंद्रशेखरन और गौरव नारद ने 1-1 शिकार किया।

टारगेट का पीछा करते हुए क्लज की शुरुआत खराब रही और टीम को महज 5 रन के स्कोर पर तनरजीत सिंह (4) के रूप में पहला झटका लगा। यहां से सात्विक नादिगोटला ने दूसरे छोर पर खूंटा गाढ़ लिया, लेकिन दूसरे छोर पर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं बना पा रहा था। आलम ये रहा कि 6.1 ओवर में जब टीम ने अपना पांचवां विकेट गंवाया, तो उसका स्कोर महज 42 रन था।

यहां से सात्विक (नाबाद 27) ने राजेंद्र पिसल (नाबाद 16) के साथ मिलकर 27 रन जुटाए, लेकिन निर्धारित 10 ओवर में टीम 69/5 से आगे ना बढ़ सकी। डरेक्स की ओर से वाहिद अब्दुल ने 3, जबकि अफरीदी यासीन ने 1 शिकार किया।

टॅग्स :क्रिकेट रिकॉर्डटी20 लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या