क्रिकेट जगत में हड़कंप, कप्तान समेत इन खिलाड़ियों को किया गया सस्पेंड

मोहम्मद नवीद पर आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियम 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है। उन पर साथ ही टी-20 लीग में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के दो नियमों के उल्लंघन का भी आरोप है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 16, 2019 22:24 IST

Open in App

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तीन खिलाड़ियों कप्तान मोहम्मद नवीद, कदीर अहमद और शाइमन अनवर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। 

मोहम्मद नवीद पर आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियम 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है। उन पर साथ ही टी-20 लीग में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के दो नियमों के उल्लंघन का भी आरोप है।

कदीर अहमद पर नियम 2.4.4, 2.3.2 , 2.4.4, 2.4.5, 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप है। वहीं अनवर पर 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है।

इन सभी के अलावा अजमान में क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले मेहरदीप छायाकर पर भी 2.4.6 के उल्लंघन का आरोप है। इन खिलाड़ियों के पास अपने ऊपर लगे आरोपों के लिए सफाई देने के लिए 16 अक्टूबर से 14 दिनों का समय है।

टॅग्स :आईसीसीसंयुक्त अरब अमीरात

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या