भारत के लंच तक तीन विकेट पर 171 रन, छह रन की बढ़त बनायी

By भाषा | Updated: June 19, 2021 18:18 IST

Open in App

ब्रिस्टल, 19 जून भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र क्रिकेट टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन लंच तक तीन विकेट पर 171 रन बनाकर छह रन की बढ़त हासिल कर ली।

पूनम राउत 39 रन बनाकर खेल रही हैं जबकि दीप्ति शर्मा (54) के आउट होते ही लंच हो गया।

भारत ने सुबह के सत्र में दीप्ति के अलावा शेफाली वर्मा का विकेट गंवाया जिन्होंने 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी जिसके जवाब में भारतीय टीम 231 रन पर सिमट गयी थी। जिससे उसे फॉलोऑन मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या