Buchi Babu Memorial Tournament 2024: 15 अगस्त से चौके और छक्के की बारिश, मुंबई टीम की कप्तानी करेंगे सूर्यकुमार, 10 टीम और 4 स्थान, विजेता और उपविजेता को मिलेंगे ये इनामी राशि

Buchi Babu Memorial Tournament 2024: टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी जिसमें गत चैम्पियन मध्य प्रदेश, झारखंड, रेलवे, गुजरात, मुंबई, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, छत्तीसगढ़, हैदराबाद और बड़ौदा के अलावा दो स्थानीय टीमें टीएनसीए अध्यक्ष एकादश और टीएनसीए एकादश शामिल हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 9, 2024 19:38 IST

Open in App
ठळक मुद्देविजेता टीम को तीन लाख दिए जाएंगे।उपविजेता को दो लाख रुपये की पुरस्कार दी जायेगी।फाइनल आठ से 11 सितंबर तक खेला जायेगा।

Buchi Babu Memorial Tournament 2024: बुची बाबू स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट 15 अगस्त से तमिलनाडु के चार स्थानों तिरुनेलवेली, कोयंबटूर, सलेम और नाथम में खेला जाएगा। इसका आयोजन रणजी ट्रॉफी के चार दिवसीय प्रारूप के अनुसार होगा जिसमें विजेता टीम को तीन लाख जबकि उपविजेता को दो लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी।

इसका फाइनल आठ से 11 सितंबर तक खेला जायेगा। टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी जिसमें गत चैम्पियन मध्य प्रदेश, झारखंड, रेलवे, गुजरात, मुंबई, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, छत्तीसगढ़, हैदराबाद और बड़ौदा के अलावा दो स्थानीय टीमें टीएनसीए अध्यक्ष एकादश और टीएनसीए एकादश शामिल हैं।

अतीत में इस टूर्नामेंट भारतीय घरेलू क्रिकेट सत्र शुरू होता था जिसमें टेस्ट टीम के सितारे भी खेलते थे लेकिन हाल के वर्षों में इसने अपनी चमक खो दी है और बड़े नामों को आकर्षित करने में विफल रहा है। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव इसमें मुंबई का प्रतिनिधित्व करेंगे और टूर्नामेंट के इस सत्र में भाग लेने वाले सबसे बड़े नामों में से एक होंगे। 

टॅग्स :बीसीसीआईSuryakumar Yadavमुंबई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या