Border-Gavaskar series: 5 मैचों की सीरीज में बुमराह ब्रिगेड को थकाने का लक्ष्य?, पुजारा ने 1258 गेंदें खेलकर 3 शतक मारे, लाबुशेन ने कहा- लंबी पारी खेलना चाहूंगा...

Border-Gavaskar series: जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतिश कुमार रेड्डी तेज आक्रमण का दारोमदार संभालेंगे ।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2024 13:51 IST

Open in App
ठळक मुद्देयह श्रृंखला हम सभी के लिये अहम है ।100, 150 या 200 ओवर हो चुके होंगे जिससे काफी फर्क पड़ेगा । तीनों का यह पहला आस्ट्रेलिया दौरा है ।

Border-Gavaskar series: आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भारतीय तेज आक्रमण को थकाने के लिये लंबी पारी खेलना चाहते हैं जिस तरह से पिछली दो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला में चेतेश्वर पुजारा ने खेली थी । पुजारा ने 2018 . 19 में चार टेस्ट की सात पारियों में 1258 गेंदें खेलकर तीन शतक जमाये थे । वह भारत की जीत के सूत्रधारों में से एक थे । उन्होंने 2020 . 21 की श्रृंखला में 928 गेंदें खेली जो श्रृंखला में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक थी और इस बार भी उन्होंने जीत में अहम योगदान दिया । लाबुशेन ने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा ,‘‘ यह श्रृंखला हम सभी के लिये अहम है ।

लंबे समय तक टिककर खेलने पर हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर पाते हैं ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम समझते हैं कि दूसरे और तीसरे स्पैल के लिये उन्हें फिर गेंदबाजी कराने और दबाव में लाने की क्या अहमियत है । पांच मैचों की श्रृंखला में यह बहुत जरूरी है क्योंकि तीसरे, चौथे, पांचवें मैच में अगर वे समान टीम उतारते हैं तो गेंदबाजों के 100, 150 या 200 ओवर हो चुके होंगे जिससे काफी फर्क पड़ेगा । ’’

जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतिश कुमार रेड्डी तेज आक्रमण का दारोमदार संभालेंगे । तीनों का यह पहला आस्ट्रेलिया दौरा है । मध्यम तेज गेंदबाज लाबुशेन ने सोमवार को नेट अभ्यास के दौरान कप्तान पैट कमिंस और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कई बाउंसर डाले । उन्होंने कहा ,‘‘ मैने एक बाउंसर डाला और मिचेल स्टार्क ने कहा कि हमारी याददाश्त कमजोर है । फिर मैने दोबारा बाउंउर डाला । बाउंसर फेंकने में काफी मजा आता है ।’’

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमजसप्रीत बुमराहमार्नस लाबुशेनटीम इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या