ऑईपीएल नीलामी से पहले शेन वॉटसन का बिग बैश में धमाका, छह छक्के लगाकर बनाया यह खास रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग के पहले ही मैच में वॉटसन ने 46 गेंदों पर 77 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए सिडनी थंडर को रोमांचक जीत दिलाई। वॉटसन ने अपनी इस पारी में छह छक्के और इतने ही चौके जमाए।

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 20, 2017 18:21 IST

Open in App

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी से कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन उस जबर्दस्त फॉर्म में लौट आए हैं, जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया के टी20 टूर्नामेंट बिग बैश लीग के पहले ही मैच में वॉटसन ने 46 गेंदों पर 77 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए सिडनी थंडर को रोमांचक जीत दिलाई। वॉटसन ने अपनी इस पारी में छह छक्के और इतने ही चौके जमाए।

इसके साथ वॉटसन दुनिया के छठे और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिसने टी20 में 300 या उससे अधिक छक्के लगाए हैं। वॉटसन से पहले ऐसा कारनामा क्रिस गेल (819 छक्के), कीरन पोलार्ड (509), ब्रेंडन मौक्कुलम (420), ड्वायन स्मिथ (351) और डेविड वॉर्नर (314) कर चुके हैं।

बहरहाल, बिग बैश के इस मैच में सिडनी के सामने जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य था और वॉटसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बावजूद आखिरी ओवर में उसे 16 रन बनाने थे। सिडनी थंडर की ओर से अर्जुन नायर (12 नाबाद) और एडेन ब्लीजार्ड (11 नाबाद) ने आखिरी गेंद में सिडनी को जीत दिलाई।वॉटसन ने 2016 के टी-20 वर्ल्डकप के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद से वह बिग बैश, बीपीएल, आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेलते रहे हैं। वॉटसन आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं।

टॅग्स :शेन वॉटसनबिग बैशआईपीएल ऑक्शन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या