बीसीसीआई ने पूरी की सितंबर-अक्टूबर विंडो में आईपीएल करवाने की तैयारी, ब्रिजेश पटेल ने कहा, 'बस टी20 वर्ल्ड कप पर फैसले का इंतजार'

IPL 2020: आईपीएल के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने कहा है कि बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर विंडो में आईपीएल करवाने को तैयार और पूरी योजना भी बन चुकी है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 12, 2020 08:39 IST

Open in App
ठळक मुद्देहम सितंबर-अक्टूबर विंडो के साथ आईपीएल करवाने को तैयार हैं: ब्रिजेश पटेलहम आईसीसी द्वारा टी20 वर्ल्ड कप पर की जाने वाली घोषणा का इंतजार कर रहे हैं: पटेल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन ब्रिजेश पटेल ने कहा है कि बीसीसीआईआईपीएल 2020 के आयोजन के लिए तैयार है और वे केवल आईसीसी के टी20 वर्ल्ड कप को लेकर किए जाने वाले फैसले का इंतजार कर रहे हैं। आईपीएल को कोरोना वायरस महामारी की वजह से अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक खेला जाएगा। 

पटेल ने एएनआई से कहा, 'हां, हम सितंबर-अक्टूबर विंडो के साथ आईपीएल करवाने को तैयार हैं, सब कुछ योजनाबद्ध और तैयार है। हमें गाइडलाइंस और एसओपी का अनुसरण करना होगा, मेडिकल और अन्य चीजों के लिए।' 

ब्रिजेश पटेल ने कहा, बीसीसीआई इस साल आईपीएल करवाने को तैयार

पटेल ने कहा, 'अभी ये नहीं कह सकता कि उस समय वहां दर्शक होंगे या नहीं। हमें उस समय परिस्थितियां देखनी होंगी लेकिन हां हम इस साल दर्शकों के साथ या उनके बिना भी आईपीएल करवाने को तैयार हैं। हम आईसीसी द्वारा टी20 वर्ल्ड कप पर की जाने वाली घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।' अगर ये नहीं हो रहा है, तो हम आईपीएल आयोजित कर सकते हैं।'

आगामी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप और महिला वर्ल्ड कप 2021 पर फैसले को अगले महीने तक के लिए टालते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बुधवार को कहा कि वह आगामी टूर्नामेंट्स के लिए भविष्य के लिए कई सारी आकस्मिक योजनाओं को तलाशना जारी रखेगा।

इस साल आईपीएल के फॉर्मेट के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने कहा कि वह एक पूर्ण प्रारूप के साथ ही आईपीएल करवाना चाहते हैं लेकिन वह स्थिति को देखते हुए उसके हिसाब से फैसला करेंगे। 

आईपीएल को 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करना पड़ा है। माना जा रहा है कि आईपीएल न होने की स्थिति में बीसीसीआई को लगभग 5000 करोड़ का नुकसान हो सकता है।

टॅग्स :आईपीएल 2020आईसीसीबीसीसीआईआईसीसी टी20 वर्ल्ड कपइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या