Australian XI vs New Zealand XI: स्टीव स्मिथ ने बनाए नाबाद 89 रन, ऑस्ट्रेलिया को करना पड़ा हार का सामना

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम को 24 रन के अंदर ही डेविड वॉर्नर (0) और एरोन फिंच (16) के रूप में दो झटके लग गए। इसके बाद उस्मान ख्वाज (56) ने पारी को संभालने का काम किया। उनका शॉन मार्श (28) ने कुछ हद तक साथ निभाया। 

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: May 08, 2019 4:08 PM

Open in App

न्यूजीलैंड एकादश और ऑस्ट्रेलिया एकादश के बीच 8 मई को ब्रिस्बेन में खेले गए वनडे अभ्यास मैच में स्टीव स्मिथ ने नाबाद 89 रन की पारी खेली। हालांकि बैन से वापसी कर रहे स्मिथ की ये इनिंग ऑस्ट्रेलिया के काम ना आ सकी और न्यूजीलैंड ने 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम को 24 रन के अंदर ही डेविड वॉर्नर (0) और एरोन फिंच (16) के रूप में दो झटके लग गए। इसके बाद उस्मान ख्वाज (56) ने पारी को संभालने का काम किया। उनका शॉन मार्श (28) ने कुछ हद तक साथ निभाया। 

मार्शके आउट होने पर स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आए और रनगति को बढ़ाना शुरू किया। ग्लेन मैक्सवेल (52) ने पांचवें विकेट के लिए स्मिथ के साथ 81 रन की साझेदारी की। जब पारी समाप्त हुई तो ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट खोकर 277 रन बना चुका था और स्मिथ 89, जबकि एलेक्स कैरी 22 रन बनाकर नाबाद थे। विपक्षी टीम की ओर से ब्रेसवेसल ने 3, जबकि टिकनर, एश्ले और मिशेल ने 1-1 विकेट चटकाए।

विशाल टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को महज 1 रन के स्कोर पर हामिश रदरफोर्ड (0) के रूप में शुरुआती झटका लगा। इसके बाद जॉर्ज वर्कर और विल यंग के बीच 133 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। वर्कर 56 रन बनाकर आउट हुए, तो कप्तान टॉम लेथम (69) ने तीसरे विकेट के लिए 130 रन जोड़कर टीम को जीत के मुहाने पर ला दिया। इस पारी में यंग ने 132 गेंदों में 13 बाउंड्री की मदद से 130 रन बनाए और न्यूजीलैंड एकादश को 47.2 ओवर में 7 विकेट शेष रहते जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा किसी को भी सफलता हाथ नहीं लग सकी। तीन वनडे अभ्यास मैचों में इस वक्त दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं।

टॅग्स :स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलियाऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंडक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाआईसीसीन्यूज़ीलैंडआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या