Australia vs Pakistan first test: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 साल में अपनी सरजमीं पर पहले टेस्ट में अच्छी शुरुआत की। पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 476 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 1 ओवर में 5 रन बना लिए है। अभी भी 471 रन पीछे है।
एशेज सीरीज के हीरो और ऑस्ट्रेलिया के तिकड़ी मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को 1 विकेट मिला। मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड ने 100 ओवर की बॉलिंग की। आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स ने 28 ओवर में 1 विकेट निकाल पाए। पाकिस्तान के अजहर अली ने 185 रन की पारी खेली। इमाम उल हक ने 157 रन बनाए।
अजहर अली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना चौथा टेस्ट शतक लगाया जिससे पाकिस्तान ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां अपनी पहली पारी चार विकेट पर 476 रन पर घोषित की। अली ने 185 रन बनाये और दोहरा शतक बनाने से चूक गये।
पाकिस्तान बादल छाये रहने के कारण अंतिम सत्र में पारी समाप्त घोषित की लेकिन आस्ट्रेलियाई पारी का एक ओवर होने के बाद ही अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण दिन का खेल समाप्त कर दिया। उस समय दिन के 15 ओवर बचे थे। तब आस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के पांच रन बनाये थे। उस्मान ख्वाजा पांच रन पर खेल रहे हैं जबकि डेविड वार्नर को अभी खाता खोलना है।
पाकिस्तान ने सुबह एक विकेट पर 245 रन से पारी आगे बढ़ायी। इमाम उल हक ने 157 रन बनाये। उन्होंने और अजहर ने दूसरे विकेट के लिये 208 रन की साझेदारी की। अजहर ने 64 रन से आगे खेलते हुए 257 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में कुल 361 गेंदें खेली तथा 15 चौके और तीन छक्के लगाये। उन्होंने कप्तान बाबर आजम (36) के साथ भी 101 रन की साझेदारी की। मोहम्मद रिजवान 29 और इफ्तिखार अहमद 13 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने शनिवार को यहां पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले शेन वार्न की याद में एक मिनट का मौन रखा और वे काली पट्टी बांधकर खेले। वार्न का 52 साल की उम्र में शुक्रवार को थाईलैंड के कोह समुई में निधन हो गया था। माना जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा।
आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स ने दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले मेजबान प्रसारक से कहा, ‘‘रॉड (मार्श) और शेन दोनों के परिवारों के लिये यह वास्तव में मुश्किल समय है।’’ कमिन्स ने कहा कि कल जब वे पिंडी क्रिकेट स्टेडियम से वापस होटल जा रहे थे तब उन्हें और उनके साथियों को वार्न के आकस्मिक निधन का पता चला। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सभी से कहा कि वे इस बारे में बात करें। हर कोई स्तब्ध था। सभी शेन को जानते थे। कुछ उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानते थे।’’