Afg vs Ban T20 World Cup 2024: बारिश, आंसू और खुशी!, काबुलीवाला की कहानी..., अफगानिस्तान में फैंस सड़क पर उतरे, जश्न का माहौल, देखें फोटो और वीडियो

Afghanistan vs Bangladesh T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान ने अभियान के दौरान न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 25, 2024 13:14 IST

Open in App
ठळक मुद्देराशिद खान ब्रिगेड ने कर दिखाया।दुनिया मुट्ठी में कर ली।लोग सड़क पर उतरकर जश्न मनाने लगे। 

Afghanistan vs Bangladesh T20 World Cup 2024: आखिरकार आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान कर दिखाया। बारिश, आंसू और जीत की खुशी। काबुलीवाला की कहानी तरोताजा हो गई। अफगानिस्तान ने बांग्लादेश पर आठ रनों की रोमांचक जीत के साथ पहले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जीत की खुशी में खिलाड़ी मैदान पर रोने लगे और देश अफगानिस्तान में लोग सड़क पर उतरकर जश्न मनाने लगे। अफगानिस्तान ने अभियान के दौरान न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। राशिद खान ब्रिगेड ने कर दिखाया। दुनिया मुट्ठी में कर ली।

दो महीने पहले ब्रायन लारा ने अफगानिस्तान के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जताई थी तो कइयों को हैरानी हुई लेकिन यह करिश्मा कर दिखाने वाली टीम के कप्तान राशिद खान ने उनसे वादा किया था कि वह उनके भरोसे पर खरे उतरकर दिखायेंगे। और ऐसा ही हुआ। काबुलीवाला की कहानी वाले युद्ध से जर्जर इस देश की यह कामयाबी अब क्रिकेट की किवदंतियों का हिस्सा होगी।

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को आखिरी ग्रुप मैच में डकवर्थ लुईस प्रणाली से आठ विकेट पर हराकर न सिर्फ पहली बार विश्व कप के अंतिम चार में जगह बनाई बल्कि आस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। लारा ने कहा था ,‘वेस्टइंडीज, भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं।

चौथे स्थान के लिये मेरा दाव एक डार्कहॉर्स अफगानिस्तान पर है। मैंने ग्रुपिंग देखी नहीं है, लेकिन अफगानिस्तान ने जितने विश्व कप उसने अतीत में खेले हैं, यह टीम प्रगति की राह पर है और अंतिम चार में जगह बना सकती है।’ राशिद ने सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के बाद कहा,‘हमारे लिये सेमीफाइनल में पहुंचना सपना सच होने जैसा है।

हमने न्यूजीलैंड को हराया तो यह भरोसा बनने लगा था।’ बांग्लादेश के खिलाफ मोर्चे से अगुवाई करके चार विकेट लेने वाले राशिद ने कहा ,‘सिर्फ एक ही व्यक्ति है जिसने कहा था कि हम सेमीफाइनल तक पहुंच सकते हैं और वह ब्रायन लारा हैं। हमने उन्हें सही साबित कर दिखाया। जब हम स्वागत पार्टी में उनसे मिले तो मैंने उनसे कहा था कि हम आपके भरोसे पर खरे उतरेंगे।’

सेमीफाइनल में 27 जून को अफगानिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से और भारत की टक्कर इंग्लैंड से होगी। तेज गेंदबाज नवीनुल हक और फजलहक फारूकी ने पूरे टूर्नामेंट में नयी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। लारा ने कहा ,‘टी20 क्रिकेट में अच्छी शुरुआत से बीच के ओवरों में मदद मिलती है। पूरे टूर्नामेंट में इन दोनों ने शानदार शुरुआत दी जिससे हमारी राह आसान हो गई।’

बारिश के कारण खेल कई बार रोका गया। राशिद ने कहा कि वे दस विकेट लेने के लिये मानसिक रूप से तैयार थे। उन्होंने कहा ,‘बारिश हमारे हाथ में नहीं है लेकिन हमें पता था कि पूरे 20 ओवर खेलकर दस विकेट लेने हैं। इसी तरीके से हम जीत सकते थे। गुलबदिन को ऐंठन हो गई थी लेकिन उसका विकेट हमारे लिये अहम था।’

कप्तान ने कहा कि अफगानिस्तान में जश्न का माहौल होगा। उन्होंने कहा ,‘यह हमारे लिये भी बड़ी उपलब्धि है। हमने अंडर 19 स्तर पर यह किया है लेकिन इस स्तर पर नहीं। मैं बयां नहीं कर सकता कि देश में क्या माहौल होगा। हमें हर हालत में सेमीफाइनल में पहुंचना था ताकि देशवासियों को यह खुशी दे सकें।’ 

टॅग्स :आईसीसी टी20 वर्ल्ड कपअफगानिस्तान क्रिकेट टीमबांग्लादेश क्रिकेट टीमराशिद खानआईसीसीऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमन्यूजीलैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या