125 मैच खेलना वाला प्लेयर ऑस्ट्रेलिया का बना मुख्य चयनकर्ता, टी20 विश्व कप और एशेज सीरीज के लिए टीम का चयन करेगा

फरवरी में में चयन समिति का हिस्सा बने 38 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली की पहली बड़ी चुनौती इस साल के टी20 विश्व कप के लिए टीम के चयन की होगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2021 11:27 IST

Open in App
ठळक मुद्देअगुवाई में चयन समिति घरेलू एशेज सीरीज और उपमहाद्वीप के दौरे के लिए टीम चुनेंगी।ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की सफलता में अपना योगदान दिया है। जस्टिन लैंगर के साथ जुड़ने के लिए पैनल के तीसरे सदस्य की तलाश शुरू कर दी है।

सिडनीः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली को राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जो ट्रेवर होन्स की जगह लेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यह घोषणा की।

फरवरी में में चयन समिति का हिस्सा बने 38 वर्षीय बेली की पहली बड़ी चुनौती इस साल के टी20 विश्व कप के लिए टीम के चयन की होगी। उनकी अगुवाई में चयन समिति घरेलू एशेज सीरीज और उपमहाद्वीप के दौरे के लिए टीम चुनेंगी।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली ने टीम के लिए 5 टेस्ट, 30 टी-20 और 90 एकदिवसीय मैच खेले हैं। बैली ने भारत में आईपीएल भी खेले। 40 मैच में खिलाड़ी की भूमिका निभाई। टेस्ट मैच में कुल 183 रन बनाए। वनडे में तीन शतक मारे और 3044 रन बटोरे। टी-20 में कुल 473 रन बनाए।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी बयान में बेली ने कहा, ‘‘ मैं ट्रेवर को उनके अविश्वसनीय काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की सफलता में अपना योगदान दिया है। उन्होंने मुझे भी खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मदद की थी।’’

राष्ट्रीय टीमों के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक बेन ओलिवर ने कहा कि निकाय ने बेली और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ जुड़ने के लिए पैनल के तीसरे सदस्य की तलाश शुरू कर दी है।

टॅग्स :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमऑस्ट्रेलियाटी20
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या