दिल्ली, 18 अप्रैल: पहले मैच में हार और फिर लगातार दो जीत के बाद राजस्थान रायल्स की टीम बुधवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उतरेगी तो उसकी कोशिश इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 में अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखने की होगी। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाना है।
पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी शिकस्त के बाद रायल्स ने वापसी करते हुए लगातार दो मैच जीते हैं। रायल्स ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 रन से हराने के बाद सितारों से सजी रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की टीम को उसी के मैदान पर 19 रन से शिकस्त दी। वहीं, नाइट राइडर्स को चार मैचों में दो में जीत और दो मैचों में हार मिली है। अपने पिछले मैच में कोलकाता ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 71 रनों से हराया था। (और पढ़ें- IPL में खेल रहे इन 23 भारतीय खिलाड़ियों पर है बीसीसीआई की नजर, ये है बड़ा कारण)
RR Vs KKR...क्या कहते हैं पिछले रिकॉर्ड्स
आईपीएल में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स से ज्यादा सफल साबित हुई है और दो बार खिताब भी जीतने में सफल रही है लेकिन इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले की बात करें तो आंकड़े हैरान करने वाले हैं।
दोनों टीमों के बीच आईपीएल में हुए 16 मुकाबलों में राजस्थान ने 9 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, केकेआर को केवल 6 मैचों में जीत मिली है। वहीं, एक मैच रद्द करना पड़ा है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की बात करें तो अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स का ही पलड़ा भारी है। सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में राजस्थान ने तीन और केकेआर ने एक जीत हासिल की है।
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो संजू सैमसन पर नजर होगी जिन्होंने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ 45 गेंद में नाबाद 92 रन की पारी खेली थी। साथ ही कप्तान अजिंक्य रहाणे भी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। (और पढ़ें- हनीमून छोड़ आईपीएल खेलने पहुंचा यह खिलाड़ी दो मैचों में हुआ फेल, हो रही जमकर खिंचाई)
वहीं, केकेआर की बात करें तो क्रिस लिन और सुनील नारायण के बाद मध्यक्रम में दिनेश कार्तिक, रोबिन उथप्पा, नितीश राणा और आंद्रे रसेल जैसे बड़े हिटर की मौजूदगी टीम को बड़ी सफलता दिलाने में सक्षम है। साथ ही डेविड विली, पीयूष चावला और कुलदीप यादव की मौजूदगी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत बनाती है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं (संभावित)
राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), बेन स्टोक्स, राहुल त्रिपाठी, स्टुअर्ट बिन्नी, हेनरिक क्लासेन, डर्सी शॉर्ट, जोफरा आर्चर, अंकित शर्मा, श्रेयस गोपाल, एमएस मिधुन, महिपाल लोमरर, जतिन सक्सेना, आर्यमन विक्रम बिरला, संजू सैमसन, जोस बटलर, गौतम कृष्णप्पा, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, अनुरीत सिंह, जहीर खान पखतीन, बेन लॉफनिन और दुष्मांता चमीरा।
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान) क्रिस लिन, , रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, इशांक जग्गी, अपूर्व वानखेड़े, रिंकू सिंह, कमलेश नागरकोटि, नीतीश राणा, शिवम मावी, कैमरुन डेलपोर्ट, जेवॉन सियरलेस, टॉम कुर्रन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, विनय कुमार और मिशेल जॉनसन। (और पढ़ें- IPL 2018: पंजाब की जीत के बाद प्रीति जिंटा उलझी फैंस से, वायरल हुआ वीडियो)