जोमैटो आईपीओ: कंपनी ने निर्गम खुलने से पहले एंकर निवेशकों से जुटाए 4,196 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: July 13, 2021 23:54 IST2021-07-13T23:54:32+5:302021-07-13T23:54:32+5:30

Zomato IPO: Company raises Rs 4,196 crore from anchor investors ahead of issue opening | जोमैटो आईपीओ: कंपनी ने निर्गम खुलने से पहले एंकर निवेशकों से जुटाए 4,196 करोड़ रुपये

जोमैटो आईपीओ: कंपनी ने निर्गम खुलने से पहले एंकर निवेशकों से जुटाए 4,196 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 13 जुलाई मोबाइल ऐप के जरिए खाना आर्डर लेने वाला मंच जोमैटो ने मंगलवार को बताया कि उसने अपने प्रथम सार्वजनिक शेयर निर्गम से पहले एंकर निवेशकों से 4,196 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कुल 9,375 करोड़ रुपये का जोमैटो का आईपीओ बुधवार को खुल रहा है।

शेयर बाजार बीएसई के वेबसाइट पर जारी एक परिपत्र के अनुसार कंपनी ने एंकर निवेशकों को कुल 552,173,505 शेयर प्रति इकाई 76 रुपये की दर से जारी करने का निर्णय किया है। इन शेयरों का कुल मूल्य 4,196.51 करोड़ रुपये बनता है।

इन निवेशकों में ब्लैकरॉक, टाइगर ग्लोबल, फिडिलिटी, न्यूवर्ल्ड फंड , जेपी मोर्गन, मोर्गन स्टैनले एशिया, पीटीई-ओडीआई, गोल्डमैन साक्स (सिंगापुर) , टी रो, कनाडा पेंशन फंड, सिंगापुर मॉनिटरी अथॉरिटी और अबूधाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी जैसे कई विदेशी निवेशक शामिल हैं। इसके अलावा इनमें घरेलू संस्थागत निवेशकों की लंबी सूची है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zomato IPO: Company raises Rs 4,196 crore from anchor investors ahead of issue opening

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे