लाइव न्यूज़ :

Vande Bharat trains: देश को एक साथ तीन तोहफा!, पीएम मोदी नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, जानें रूट, टाइमिंग और किराया

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 30, 2024 18:18 IST

Vande Bharat trains: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अगस्त को दक्षिण भारत में वंदे भारत एक्सप्रेस की नयी सेवाओं की शुरुआत हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देVande Bharat trains: 'मेक इन इंडिया' और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण का हिस्सा है।Vande Bharat trains: रेलगाड़ी संख्या 20627 वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई एग्मोर से सुबह पांच बजे रवाना होगी।Vande Bharat trains: नागरकोइल जंक्शन से अपराह्न 2.20 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी।

Vande Bharat trains: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त को दिल्ली से वर्चुअली एक साथ तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये ट्रेनें मेरठ से लखनऊ, चेन्नई से नागरकोइल और बेंगलुरु से मदुरै के रूट पर चलेंगी। नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों से तीन प्रमुख मार्गों पर यात्रा के समय और आराम में काफी सुधार होगा। दक्षिण रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यहां जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल -नागरकोइल वंदे भारत और मदुरै- बेंगलुरु छावनी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।

मेरठ शहर-लखनऊ: इस मार्ग पर वर्तमान सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में यात्रा के समय में लगभग 1 घंटे की कमी आएगी, जिससे यात्रियों को दोनों शहरों के बीच त्वरित यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह पहल अत्याधुनिक ट्रेनों के साथ रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री के 'मेक इन इंडिया' और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण का हिस्सा है।

चेन्नई एग्मोर-नागरकोइल: नागरकोइल तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस केवल उद्घाटन के दिन डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रवाना की जाएगी लेकिन इसकी नियमित सेवा चेन्नई एग्मोर (चेन्नई एषुंबूर) से होगी। यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिन संचालित की जाएगी। रेलगाड़ी संख्या 20627 वंदे भारत एक्सप्रेस चेन्नई एग्मोर से सुबह पांच बजे रवाना होगी।

उसी दिन अपराह्न 1.50 बजे नागरकोइल पहुंचेगी। नागरकोइल जंक्शन पहुंचने से पहले यह तांबरम, विल्लुपुरम, तिरुचिरापल्ली, डिंडुगल, मदुरै, कोविलपट्टी और तिरुनेवेली में रुकेगी। वापसी में यह ट्रेन संख्या 20628 के रूप में नागरकोइल जंक्शन से अपराह्न 2.20 बजे रवाना होगी और रात 11 बजे चेन्नई एग्मोर पहुंचेगी।

मदुरै-बेंगलुरु: मदुरै और बेंगलुरु छावनी के बीच वंदे भारत सेवा मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 20671 के रूप में यह मदुरै से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी और अपराह्न एक बजे बेंगलुरु छावनी पहुंचेगी। दक्षिण रेलवे के मुताबिक यह रेलगाड़ी अपराह्न 1.30 बजे बेंगलुरु छावनी से रवाना होगी और रात 9.45 बजे मदुरै पहुंचेगी तथा दोनों तरफ डिंडुगल, तिरुचिरापल्ली, करूर, नमक्कल, सलेम और कृष्णराजपुरम में रुकेगी।

वंदे भारत ट्रेनः ये ट्रेनें कनेक्टिविटी को बढ़ावा देंगी। स्वदेश निर्मित, अर्ध-उच्च गति और स्व-चालित ट्रेन है। अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से सुसज्जित है। आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करती है। 160 किमी/घंटा तक की गति से चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है।

बेहतर सुरक्षा के लिए ऑनबोर्ड वाई-फाई और सीसीटीवी कैमरे। स्लीपर क्लास वंदे भारत ट्रेनसेट की शुरुआत की मांग बढ़ रही है, जो दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा जैसे लंबी दूरी के मार्गों पर चलने में सक्षम हैं। वर्तमान में, सभी परिचालन वंदे भारत ट्रेनों में केवल चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार क्लास हैं, जो कम दूरी के मार्गों को पूरा करती हैं।

टॅग्स :Vande Bharat Expressनरेंद्र मोदीमेरठलखनऊचेन्नईChennai
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन