लाइव न्यूज़ :

अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने ब्याज दरों में की कटौती, क्या भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर? RBI की चिंता..

By आकाश चौरसिया | Updated: September 19, 2024 11:53 IST

रोपियन केंद्रीय बैंक (ECB) ने साल में दो बार ब्याज दरों में कमी की और दूसरी तरफ बैंक ऑफ कनाडा ने भी हाल में अपनी प्रमुख दर में 25 आधार अंकों की कटौती की है। फिलहाल भारत अभी इस तरह के झटके सहने के मूड में नहीं है, क्योंकि इस तरह के कट से अर्थव्यवस्था पर बड़ा असर पड़ने वाला है।

Open in App

नई दिल्ली: अमेरिका के केंद्रीय बैंक ने वित्तीय बाजार में अपने 50 बेसिस प्वाइंट से रेट कट कर दुनिया के वित्तीय बाजारों को आश्चर्यचकित कर दिया है, अब ऐसे में आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास का मानना है कि इससे बाजार में नई चुनौतियों पैदा हो सकती है। क्योंकि एकाएक फेड रिजर्व की मौद्रिक नीति में बदलाव करने से भारतीय बाजार में असर दिखने वाला है। आरबीआई की रेपो रेट 6.5 फीसदी की तुलना में फेड रिजर्व की दर अब घटकर 4.75% से 5% के बीच रह गई है।   

दूसरी ओर यूरोपियन केंद्रीय बैंक (ECB) ने साल में दो बार ब्याज दरों में कमी कर दी है, जिसमें से 25 बेसिस प्वाइंट से सितंबर में ही कट की है और इसके साथ मुद्रास्फीति नरम होने लगी है। वहीं, बैंक ऑफ कनाडा ने भी हाल में अपनी प्रमुख दर में 25 आधार अंकों की कटौती की है, जो निकट भविष्य में और अधिक कटौती होने की संभावना के संकेत है। बैंक ऑफ इंग्लैंड ने भी अपनी दरें कम कर दी है। संभावना है कि अन्य वैश्विक केंद्रीय बैंकर ब्याज दर में ढील के चक्र में शामिल होंगे। 

अमेरिकी फेड ने पहली बार साल 2020 में रेट में कटौती की, हालांकि इसमें एक बात जो सामने आती है कि दुनिया की आर्थिक गतिविधि या तो लड़खड़ा जाती है या फिर अपने रिद्दम पर चलती जाती है। वैश्विक वित्तीय प्रणालियों पर अमेरिकी मौद्रिक नीति के प्रभाव को देखते हुए, विशेष रूप से भारत जैसे उभरते बाजारों में फेड की आगे की कटौती की योजना आरबीआई (RBI) की मौद्रिक नीति के लिए नई चुनौतियां पैदा करने की संभावना है।

आरबीआई के लिए एक और चिंता का विषय बन गया है कि आने वाले कुछ समय में 200 बेसिस प्वाइंट्स से रेट में कटौती की जा सकती है। यही नहीं फेड कमेटी ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में 50 आधार अंकों से ब्याज दरों में और कटौती होगी। समिति के सदस्यों के अनुमानों से यह भी संकेत मिलता है कि वे 2025 के अंत तक दरों में पूरे 100 आधार अंकों की कटौती और 2026 में 50 आधार अंकों की कटौती की उम्मीद करते हैं। कुल मिलाकर, इसका मतलब है कि फेड अगले साल ब्याज दरों में लगभग 200 आधार अंकों की कटौती करने की योजना बना रहा है।

आरबीआई ने कहा कि भारत की केंद्रीय अर्थव्यवस्था में मुद्रास्फीति 4 फीसद की रेंज में है, जिसमें या तो 2 फीसद से बढ़ोतरी होगा या फिर 2 फीसद की कमी। लेकिन, वैश्विक रूप से ब्याज में बदलाव और अब भारी दबाव से मुद्रास्फीति को रोकने की लड़ाई ठंडी पड़ सकती है। 

4 साल पहले भी कटौती हुई..हालांकि, यहां ये जान लेना जरूरी है कि कुल 12 सदस्यों में 11 ने 4 साल बाद हो रही ब्याज दरों की कटौती के पक्ष में मत दिया है। जबकि, इसके विरुद्ध पड़ा है। बता दें कि मार्च 2020 में आखिरी बार फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती की थी। तब कोविड-19 से उबरने के लिए ऐसा किया था। 

टॅग्स :Federal Reserveशक्तिकांत दासभारतIndia
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारGold Rate Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना, जानें 4 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत