लाइव न्यूज़ :

UP Vidhan Sabha Session 2025: 18 फरवरी से शुरू और 20 फरवरी को बजट?, 11 दिन चलेगा सत्र, अवधी, भोजपुरी, बुंदेली और ब्रज में भी बात रखेंगे विधायक

By राजेंद्र कुमार | Updated: February 17, 2025 18:47 IST

UP Vidhan Sabha Session 2025: कुल मिलाकर 11 दिन के इस बजट सत्र में चाहे बजट भाषण पर चर्चा हो या फिर राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में ज़ोरदार हंगामा होने के आसार हैं.

Open in App
ठळक मुद्देविपक्ष महाकुंभ में हुई भगदड़ में हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर योगी सरकार को घेरेगा.विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया.सपा विधायक सदन के बाहर व भीतर इस मुद्दे पर आक्रामक तेवर दिखाएंगे.

UP Vidhan Sabha Session 2025: उत्तर प्रदेश का बजट सत्र मंगलवार 18 फरवरी से शुरू होकर 11 दिन चलेगा. 20 फरवरी को योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी. इसके पहले 18 फरवरी को विधानमंडल के दोनों सदनों विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक होगी. इसमें राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संयुक्त सदन को संबोधित करेंगी. राज्यपाल के अभिभाषण में योगी सरकार के आठ वर्षो की उपलब्धियों का उल्लेख तो होगा ही, इसके साथ प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के आयोजन का जिक्र भी होगा. योगी सरकार जहां महाकुंभ के आयोजन को लेकर अपनी पीठ थपथपाएगी, वही विपक्ष महाकुंभ में हुई भगदड़ में हुई मौतों के आंकड़ों को लेकर योगी सरकार को घेरेगा.

कुल मिलाकर 11 दिन के इस बजट सत्र में चाहे बजट भाषण पर चर्चा हो या फिर राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में ज़ोरदार हंगामा होने के आसार हैं. इसके साथ ही इस बजट सत्र में विधायक अवधी, भोजपुरी, बुंदेली और ब्रज बोली में भी अपनी बात कह सकेंगे. इसका अनुवाद किया जाएगा. यह नई पहल इस सत्र में की जा रही है.

सदन में सपा महाकुंभ की भगदड़ पर दिखाएगी तेवर

विधान सभा सत्र के सुचारु संचालन के लिए सोमवार को हुई सर्वदलीय बैठक में आए सत्तापक्ष और विपक्षी दलों के विधायकों के रुख को देखाकर यह स्पष्ट हो गया. हालांकि इस बैठक मुख्यमंत्री और नेता विपक्षी दलों की नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया.

उन्होंने यह भी कहा कि सभी के सहयोग से ही सदन चलता है. सकारात्मक वातावरण में तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण संवाद से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है. सदन में उत्तर प्रदेश के सकारात्मक पर्सेप्शन पर चर्चा हो. हालांकि सतीश महाना को भी यह पता है कि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) महाकुंभ में हुई भगदड़ और दिल्ली रेलवे स्टेशन के हादसे को लेकर यूपी और केंद्र सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. सपा विधायक सदन के बाहर व भीतर इस मुद्दे पर आक्रामक तेवर दिखाएंगे.

सपा मुखिया अखिलेश यादव तो  महाकुंभ में तमाम गड़बड़ियों और हादसे को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. संसद में यह मुद्दा उठा चुके हैं. अब विधानसभा में सपा के विधायक इस मामले को कैसे तीखे तेवर से उठाया जाए इसकी रणनीति तय कर रहे हैं. राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान मंगलवार को बैनर पोस्टर के जरिए सदन में विरोध जताकर अपने तेवरों का इजहार करेंगे.

सीएम योगी महाकुंभ के आयोजन के लाभ गिनाएंगे

वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री योगी महाकुंभ के आयोजन से यूपी को होने वाले लाभों को गिनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. मुख्यमंत्री योगी का दावा है कि महाकुंभ आयोजन से राज्य की आर्थिक गतिविधियां तेज हो रही हैं और जीडीपी में इजाफा होगा. इसके साथ ही सीएम योगी 20 फरवरी को अपनी सरकार के नौवे बजट को प्रस्तुत करते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे.

इसके पहले यूपी में किसी एक सरकार ने लगातार नौ बजट पेश नहीं किए हैं. विधानसभा के तय हुए कार्यक्रम के अनुसार, 20 फरवरी को 11 बजे वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश करेंगे. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. 21 फरवरी को फिर राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.

इसके बाद विधायी कार्य होंगे. 22 व 23 फरवरी को शनिवार व रविवार को बैठक नहीं होगी. 24 फरवरी सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्यय पर साधारण चर्चा व विधायी कार्य होंगे. 25 फरवरी को भी बजट पर चर्चा व विधायी कार्य होंगे.  26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवकाश के कारण बैठक नहीं होगी. 27 व 28 फरवरी को भी बजट पर चर्चा व विधायी कार्य होंगे.

एक व दो मार्च को शनिवार व रविवार के कारण सदन नहीं चलेगा. तीन व चार मार्च को भी बजट पर चर्चा व अन्य विधायी कार्य होंगे. सरकार पांच मार्च को बजट पास कराएगी. इस बजट सत्र में योगी सरकार दो अध्यादेश उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास (संशोधन) अध्यादेश, 2025 और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (संशोधन) अध्यादेश, 2025 को सदन में रखेगी. 

टॅग्स :यूपी बजटउत्तर प्रदेशलखनऊयोगी आदित्यनाथसमाजवादी पार्टीBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?