लाइव न्यूज़ :

UP News: उज्ज्वला योजना में 1.75 करोड़ महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, 20 लाख से अधिक राज्यकर्मियों को दिवाली गिफ्ट!, 4 फीसदी डीए में बढ़ोतरी जल्द

By राजेंद्र कुमार | Updated: October 21, 2023 17:53 IST

UP News: दीपावली के पहले सूबे के 12 लाख से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों और सात लाख से अधिक पेंशनरों का चार-चार फीसदी डीए बढ़ाया जा रहा.  

Open in App
ठळक मुद्देबीती एक जुलाई से बढ़ा हुआ डीए लागू होगा.पिछली अवधि का एरियर भी कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा. योगी सरकार ने बीते विधानसभा चुनाव के दौरान किया था.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में दीपावली के पहले डेढ़ करोड़ से अधिक महिलाओं और 20 लाख से अधिक राज्यकर्मियों के लिए योगी सरकार खजाने का मुंह खोलते हुये उन्हे दिवाली गिफ्ट देगी. इसके तहत उज्ज्वला योजना की करीब 1.75 करोड़ लाभार्थी महिलाओं को एक रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा.

इसी तरह से दीपावली के पहले सूबे के 12 लाख से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों और सात लाख से अधिक पेंशनरों का चार-चार फीसदी डीए बढ़ाया जा रहा. बीती एक जुलाई से बढ़ा हुआ डीए लागू होगा और पिछली अवधि का एरियर भी कर्मचारियों-पेंशनरों को मिलेगा. यूपी में होली और दीपावली के पहले राज्य में एक एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने का वादा योगी सरकार ने बीते विधानसभा चुनाव के दौरान किया था.

लेकिन उसे अभी तक पूरा नहीं किया जा सका था. अब आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए योगी सरकार को अपना वादा पूरा करने का ख्याल आया है. जिसके चलते ही यह तय किया गया है कि दीपावली के पहले सूबे की करीब 1.75 करोड़ महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा.

यह सिलेंडर देने के लिए गत बजट में 3301.74 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था, लेकिन इस बजट का उपयोग नहीं किया जा सका था.अब बजट की उक्त राशि से उज्ज्वला योजना के हर लाभार्थी के खाते में 660 रुपए योगी सरकार भेजेगी और 300 रुपये केंद्र सरकार से बतौर सब्सिडी महिलाओं को मिलेगा.

इस दीपावली के पहले ही उज्ज्वला योजना से जुड़ी लाभार्थी महिलाएं मुफ्त एलपीजी सिलेंडर पा सकेंगी. होली में भी महिलाओं को इसी बजट से फ्री एलपीजी सिलेंडर मिलेगा. सूबे में इंडियन आयल कारपोरेशन से 84,54,560, भारत पेट्रोलियम से 51,69,773 और हिंदुस्तान पेट्रोलियम 38,80,054 से महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत एलपीजी गैस सिलेंडर मिलता है. कहा जा रहा है कि दीपावली के पहले यूपी में महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर उपलब्ध कराकर इसका पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी प्रचार करते हुए इसे भुनाने का प्रयास किया जाएगा.

शिक्षकों- राज्यकर्मियों और पेंशनरों का डीए बढ़ेगाः

इसी प्रकार सूबे में सूबे में शिक्षकों-कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए में चार-चार फीसदी इजाफा दीपावली के पहले करने का श्रेय भी योगी सरकार ने लेने का फैसला किया है. इससे पहले इसी साल मई में महंगाई भत्ते में वृद्धि को मंजूरी दी थी. जिसके तहत गत 15 मई को प्रदेश सरकार ने डीए और डीआर में वृद्धि की थी.

इसके बाद राज्यकर्मियों का डीए बढ़कर 42 फीसदी करने की मंजूरी मिली. अब फिर योगी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के समकक्ष ही राज्यकर्मियों को डीए का लाभ देने की तैयारी की जा रही है. वित्त विभाग के अधिकारियों के अनुसार, केंद्र सरकार ने गत 18 अक्टूबर को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोत्तरी की घोषणा की है.

इसी क्रम में अब यूपी सरकार की ओर से भी केंद्रीय कर्मचारियों के समकक्ष ही राज्यकर्मियों को भी बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ देने की तैयारी की जा रही है. जल्दी ही मुख्यमंत्री के स्तर से इसका ऐलान किया जाएगा.  

टॅग्स :उत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथदिवालीलखनऊ
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?