UP Budget 2025 LIVE Update: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है। होली से पहले खुशखबरी और तोहफा दिया गया है। उज्ज्वला योजना में 2 मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। मेधावी छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। खन्ना ने गैर-पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए 3,953 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित पंप स्टोरेज हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की स्थापना की घोषणा की।
यह प्रोजेक्ट चार साल में पूरा होगा. परियोजना हेतु 50 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और कोल इंडिया लिमिटेड के संयुक्त उद्यम के रूप में जिला जालौन में 500 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना स्थापित करने का प्रस्ताव है।
प्रोजेक्ट की लागत 2500 करोड़ रुपये आंकी गई है. इसके लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है। मंत्री सुरेश खन्ना ने घोषणा की कि मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2025-2026 में ब्याज अनुदान मद में पर्याप्त प्रावधान प्रस्तावित है। इस योजना के तहत 800 लाभार्थियों को बैंक ऋण प्रदान किया जाएगा और 16,000 लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए नए उद्यम स्थापित किए जाएंगे।
खन्ना ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 22 प्रतिशत राशि अवस्थापना विकास के लिए, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि व संबद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत, चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए छह प्रतिशत, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए चार प्रतिशत राशि आवंटित की गई है।
उन्होंने प्रदेश को कृत्रिम मेधा (एआई) का केंद्र बनाने के लिए ‘आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स सिटी’ की स्थापना और साईबर सुरक्षा के लिए ‘टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रान्सलेशन पार्क’ की स्थापना की नई योजनाओं की भी घोषणा की। मंत्री ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब तथा स्मार्ट क्लासेज की स्थापना पर कार्य किया जा रहा है। खन्ना ने अपने संबोधन की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में हुए विकास का उल्लेख करते हुए की। उन्होंने महाकुंभ का भी जिक्र किया।