लाइव न्यूज़ :

‘आईबीसी के तहत कामकाज के व्यापक आकलन की जरूरत, सभी पक्ष अपनी भूमिका प्रभावी तरीके से निभाएं’

By भाषा | Updated: September 2, 2021 21:36 IST

Open in App

भारतीय दिवाला और रिण शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) के चेयरमैन एम एस साहू ने बृहस्पतिवार को कहा कि बाजार से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिये हमेशा सरकार से पूछने के बजाए ऋण शोधन कानून के तहत हर किसी को जवादेह होना चाहिए और अपनी भूमिका प्रभावी तरीके से निभानी चाहिए। साहू ने त्वरित सुधार को लेकर दिवाला कानून के कामकाज के व्यापक मूल्यांकन पर भी जोर दिया। उन्होंने यह बात कुछ पक्षों द्वारा कम राशि प्राप्ति, परिसामपन वाली कंपनियों की संख्या समेत अन्य मुद्दों को लेकर चिंता जताये जाने के बीच यह बात कही। दिवाला एवं रिण शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) 2016 में प्रभाव में आयी। इसमें दबाव वाली संपत्ति के बाजार से संबद्ध तथा समयबद्ध समाधान का प्रावधान है। संहिता में पांच साल से भी कम समय में छह संशोधन हुये हैं। आईबीसी के पांच साल पूरे होने के मौके पर उद्योग मंडल सीआईआई के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साहू ने कहा, ‘‘आगे का रास्ता यही है कि सभी पक्ष संहिता की परिकल्पना के तहत अपनी भूमिकाएं सही तरीके से निभायें... हम सभी को अपनी-अपनी जिम्मेदारी कानून के अनुसार निभानी है।’’ आईबीबीआई दिवाला एवं रिण शोधन अक्षमता संहिता को लागू करने वाला प्रमुख संस्थान है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें (आईबीसी के) एक व्यापक और वस्तुनिष्ठ आकलन के लिए एक संरचना की जरूरत है ... जो इसके सही दिशा में बढ़ते रहने, प्रदर्शन का आकलन करने और त्वरित सुधार करने में मदद करे।’’ साहू ने कहा कि हमें आईबीसी के कामकाज के वस्तुनिष्ठ आकलन के लिये मामलों के हिसाब से उपयुक्त व्यवस्था की जरूरत है। आईबीबीआई प्रमुख ने आईबीसी के तहत बड़ी कंपनियों के लिये समाधान पहले से तैयार होने जैसी व्यवस्था की मांग का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आगे का रास्ता यही है कि बाजार में रहना होगा। ‘‘पहले से तैयार समाधान कुछ दिन हुये हैं जारी किये गये इनका अभी कुछ खास इस्तेमाल नहीं हुआ .. लेकिन बड़ी कंपनियों के मामले में हम इन्हें चाहते हैं। फिलहाल हम अपनी प्लेट पर ध्यान दें और दूसरे की प्लेट में क्या है उसके बारे में नहीं पूछें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारगो फर्स्ट को मिला जीवनदान, NCLT ने एयरलाइन को 60 दिनों का और वक्त दिया

कारोबारदिवाला कानून के कामकाज का निष्पक्ष आकलन करने की जरूरत: आईबीबीआई अध्यक्ष

कारोबारआईबीबीआई ने रिणदाता समिति के लिये आचार संहिता का प्रस्ताव किया, लोगों से मांगे सुझाव

कारोबार‘आईबीसी के तहत 5.5 लाख रुपये के 17,800 मामलों का निपटान दिवाला प्रक्रिया में जाने से पहले हुआ’

कारोबारआईबीसी: कर्जदाता समिति के मुद्दों पर वित्त मंत्रालय, रिजर्वबैंक के संपर्क में कार्पोरेट मंत्रालय

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?