लाइव न्यूज़ :

Subhadra Yojana: ओडिशा में सुभद्रा योजना, 5 साल, 10000000 महिला और ₹50000?, पीएम मोदी जारी करेंगे पहली किस्त, जानें कैसे उठाएं फायदा, अन्य राज्यों की महिला योजनाएं...

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 16, 2024 15:59 IST

Subhadra Yojana: सुभद्रा योजना एक महिला केंद्रित योजना है, जिसके तहत कम से कम एक करोड़ महिलाओं को पांच साल की अवधि में 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी।

Open in App
ठळक मुद्देSubhadra Yojana: लाभार्थियों को एक साल में दो किस्तों में कुल 10,000 रुपये दिए जाएंगे।Subhadra Yojana: 21 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को इस योजना से लाभ मिलेगा।Subhadra Yojana: ओडिशा में 17 सितंबर को पीएम नरेन्द्र मोदी 'सुभद्रा' योजना की शुरुआत करेंगे।

 

 

 

 

 

Subhadra Yojana: करोड़ों महिलाओं को तोहफा! ओडिशा में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिन पर 'सुभद्रा' योजना की शुरुआत कर रहे हैं। ओडिशा सरकार अपनी प्रमुख महिला कल्याण सुभद्रा योजना शुरू करने के लिए तैयार है। प्रधानमंत्री मोदी भुवनेश्वर में शुरू करेंगे। ओडिशा में 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ होने की उम्मीद है। 21 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा। पात्र महिलाओं को पांच वर्षों में ₹50,000 मिलेंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 से शुरू होकर लाभार्थियों को सालाना ₹10000 मिलेंगे।

आधार से जुड़े बैंक खातों में दो समान किस्तों में जमा किए जाएंगे। लॉन्च के दिन 10 लाख से अधिक महिलाओं के खातों में धनराशि जमा की जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी महिलाओं को बड़ा तोहफा देंगे। मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना और महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना इसी तरह की पहल के उदाहरण हैं।

Madhya Pradesh's Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना

मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना में पात्र लाभार्थियों को प्रति माह ₹1000 दिए जाते हैं। बाद में योजना के तहत किस्त बढ़ाकर ₹1,250 प्रति माह कर दी गई। मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना के लगभग 94% लाभार्थी 25 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के अंतर्गत आते हैं। ग्रामीण और वंचित क्षेत्रों में महिलाओं को दिया जाता है।

Maharashtra’s Mukhyamantri Ladki Bahin Scheme: महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना

महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना समान लाभ प्रदान करती है। इस योजना के तहत एक करोड़ से अधिक महिलाओं को प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता के रूप में प्रति माह ₹1,500 मिलते हैं। यह योजना आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि की महिलाओं को लक्षित करती है।

Uttar Pradesh’s Mukhyamantri Kanya Sumangala Yojana: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना

उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बालिकाओं की शिक्षा और कल्याण के लिए किश्तों में ₹15,000 की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह योजना लड़कियों के समग्र कल्याण में सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हुए जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक विभिन्न चरणों को कवर करती है।

Subhadra Yojana: टोल-फ्री नंबर जारी

ओडिशा सरकार ने 21 से 60 वर्ष की आयु की महिलाओं के कल्याण से जुड़ी सुभद्रा योजना के तहत लाभार्थियों की मदद के लिए एक टोल-फ्री नंबर जारी किया। सरकार ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) और सामुदायिक संसाधन व्यक्ति भी सुभद्रा योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं, जिसके तहत लाभार्थी महिला को पांच साल तक प्रति वर्ष 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है।

Subhadra Yojana: महिलाओं की परिवार की आय ढाई लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं

दिशा-निर्देशों के अनुसार, आवेदक का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए)/राज्य खाद्य सुरक्षा योजना (एसएफएसएस) के दायरे में होना अनिवार्य है। जिन महिलाओं की परिवार की आय ढाई लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक नहीं है, वे भी एनएफएसए या एसएफएसएस कार्ड के बिना सुभद्रा योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। लोग सुबह छह बजे से रात 10 बजे के बीच इस टोल-फ्री नंबर पर फोन कर सुभद्रा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Subhadra Yojana: 55,825 करोड़ रुपये व्यय

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इससे पहले घोषणा की थी कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) आने वाली 21 से 60 वर्ष की एक करोड़ से अधिक पात्र महिलाओं को 2024-25 से 2028-29 तक प्रति वर्ष 10,000 रुपये दिए जाएंगे। राज्य सरकार ने इसके लिए 55,825 करोड़ रुपये व्यय निर्धारित किया है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को साल में दो किस्त में रक्षा बंधन और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (आठ मार्च) के अवसर पर 10,000 रुपये बैंक खातों में दिए जाएंगे।

टॅग्स :ओड़िसाMohan Majhiनरेंद्र मोदीमोहन यादवउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथमहाराष्ट्रएकनाथ शिंदेधर्मेंद्र प्रधानDharmendra Pradhan
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी