लाइव न्यूज़ :

लगातार चार कारोबारी सत्रों में रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसला शेयर बाजार, सेंसेक्स 39 अंक टूटा

By भाषा | Updated: December 23, 2019 17:06 IST

सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले इंडिया का शेयर सबसे अधिक 2.20 प्रतिशत टूटा। यह नेस्ले का सेंसेक्स में कारोबार का पहला दिन था। सरकार रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा सऊदी अरामको को हिस्सेदारी बेचने की योजना में ‘अड़चन’ लगा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देरिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी नीचे आए। सेंसेक्स 38.88 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 41,642.66 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों का पिछले चार कारोबारी सत्रों से रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला सोमवार को थम गया। मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी नीचे आए। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 38.88 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 41,642.66 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 9.05 अंक या 0.07 प्रतिशत के नुकसान से 12,262.75 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले इंडिया का शेयर सबसे अधिक 2.20 प्रतिशत टूटा। यह नेस्ले का सेंसेक्स में कारोबार का पहला दिन था। सरकार रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा सऊदी अरामको को हिस्सेदारी बेचने की योजना में ‘अड़चन’ लगा रही है।

इससे कंपनी का शेयर 1.78 प्रतिशत टूट गया। पिछले सप्ताह सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर रिलायंस की अपने तेल एवं रसायन कारोबार में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी सऊदी अरामको को 15 अरब डॉलर में बेचने की योजना पर रोक की अपील की है। सरकार का कहना था कि रिलायंस पर पन्ना-मुक्ता और ताप्ती तेल एवं गैस क्षेत्रों का 3.5 अरब डॉलर का बकाया है।

इसके अलावा एसबीआई, टेक महिंद्रा, आईटीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर भी नुकसान में रहे। वहीं दूसरी ओर मारुति, हीरो मोटोकॉर्प, कोटक बैंक, बजाज आटो और बजाज फाइनेंस के शेयरों में लाभ रहा जिससे बाजार की गिरावट सीमित रही।

कारोबारियों ने कहा कि सेंसेक्स के शेयरों में बदलाव से कीमतों में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिला, क्योंकि कोष प्रबंधक अपने पोर्टफोलियो को समायोजित कर रहे थे। येस बैंक, वेदांता, टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर सेंसेक्स से हट गए हैं।

इनके स्थान पर टाइटन कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया के शेयर शामिल किए गए हैं। चीन का शंघाई और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। वहीं हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की लाभ में रहे।

शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया चार पैसे के नुकसान से 71.16 प्रति डॉलर पर चल रहा था। ब्रेंट कच्चा तेल 0.05 प्रतिशत के नुकसान से 66.11 डॉलर प्रति बैरल पर था। 

टॅग्स :शेयर बाजारसेंसेक्सनिफ्टी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारDollar vs Rupee: डॉलर के सामने पस्त हुआ रुपया, 90.02 प्रति डॉलर के साथ सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा भारतीय रुपया

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?