Stock Market Highlights: 4 दिन में 7,68,252.32 करोड़ रुपये स्वाहा?, सेंसेक्स 77,311.80 अंक पर बंद, 88500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर गोल्ड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 10, 2025 18:43 IST2025-02-10T18:42:07+5:302025-02-10T18:43:59+5:30

Stock Market Highlights: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स 548 अंक लुढ़क गया।

Stock Market Highlights Swaha Rs 768252-32 crore in 4 days Sensex closed at 77311-80 points Gold at Rs 88500 per 10 grams usa donald trump | Stock Market Highlights: 4 दिन में 7,68,252.32 करोड़ रुपये स्वाहा?, सेंसेक्स 77,311.80 अंक पर बंद, 88500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर गोल्ड

file photo

Highlights0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर 77,311.80 अंक पर बंद हुआ। कुल 1,272 अंक और निफ्टी 357 अंक नीचे आ चुका है। सोना 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

Stock Market Highlights: शेयर बाजार में चार दिन से जारी गिरावट से निवेशकों को 7.68 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और शुल्क को लेकर चिंता से बाजार धारणा प्रभावित हुई। पिछले चार कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 1,272.01 अंक यानी 1.61 प्रतिशत के नुकसान में रहा। सोमवार को बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 548.39 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर 77,311.80 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपिनयों का बाजार पूंजीकरण 7,68,252.32 करोड़ रुपये घटकर 4,17,82,573.79 करोड़ रुपये पर आ गया। स्टॉक्स बॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेया रणदिवे ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेज गिरावट आई। ट्रंप ने विभिन्न देशों से सभी इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना की घोषणा की है।’’

अमेरिका की शुल्क लगाने की नई चेतावनी से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ और बैंक, धातु तथा पेट्रोलियम शेयरों में बिकवाली हुई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 548.39 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ एक सप्ताह के निचले स्तर 77,311.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 753.3 अंक तक लुढ़क गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मानक सूचकांक निफ्टी भी 178.35 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,381.60 अंक पर बंद हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका की शुल्क लगाने की नई चेतावनी का बाजार धारणा पर असर जारी है। निवेशक सतर्क रुख अपनाते हुए अपना पैसा सोने जैसे सुरक्षित निवेश उत्पादों में लगा रहे हैं।’’

सेंसेक्स के तीस शेयरों में से पावर ग्रिड, टाटा स्टील, जोमैटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं।

सेंसेक्स पांच फरवरी से अबतक चार कारोबारी सत्रों में कुल 1,272 अंक और निफ्टी 357 अंक नीचे आ चुका है। स्टॉक्स बॉक्स में वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक अमेया रणदिवे ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद घरेलू शेयर बाजार में तेज गिरावट आई। ट्रंप ने विभिन्न देशों से सभी इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की योजना की घोषणा की है।’’

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नुकसान में रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 470.39 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.04 प्रतिशत चढ़कर 75.44 डॉलर प्रति बैरल रहा।

ट्रंप की शुल्क बढ़ाने की चेतावनी के बीच सोना 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर

मजबूत वैश्विक रुझानों और कमजोर रुपये के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 2,430 रुपये बढ़कर 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका में सभी इस्पात और एल्युमीनियम आयात पर 25 प्रतिशत का नया शुल्क लगाने की घोषणा के बाद वैश्विक स्तर पर हाजिर बाजारों में सोने ने 2,900 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को पार कर लिया। आभूषण निर्माताओं और खुदरा कारोबारियों की भारी खरीदारी से भी कीमतों में तेजी आई।

पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 86,070 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। स्थानीय बाजारों में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,430 रुपये बढ़कर 88,100 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 97,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

कारोबारियों ने कहा कि निवेशक वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश को प्राथमिकता देते हुए शेयर जैसी जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों से पैसा निकाल रहे हैं। एमसीएक्स पर वायदा कारोबार में अप्रैल डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 940 रुपये बढ़कर 85,828 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘ट्रंप के धातु उत्पादों पर शुल्क लगाने से व्यापार युद्ध की चिंताएं बढ़ने के चलते सोने में जोरदार तेजी देखी गई। यह कीमती धातु एमसीएक्स पर 85,800 रुपये से ऊपर और हाजिर बाजारों में 2,900 डॉलर पर पहुंच गई।’’

उन्होंने कहा कि ट्रंप के शुल्क लगाने की घोषणा पर स्पष्टता नहीं होने के कारण वैश्विक व्यापार में अनिश्चितता ने सर्राफा खरीद को बढ़ावा दिया। गौरतलब है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप की घोषणा में कौन से देश शामिल होंगे और कौन से नहीं। जून डिलिवरी के अनुबंध में 1,015 रुपये या 1.18 प्रतिशत की तेजी आई और यह 86,636 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च डिलिवरी के लिए चांदी वायदा 632 रुपये बढ़कर 95,965 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर था। वैश्विक स्तर पर, कॉमेक्स सोना वायदा 45.09 डॉलर प्रति औंस या 1.56 प्रतिशत बढ़कर 2,932.69 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया। इस तरह बाजार ने 2,900 डॉलर के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया।

Web Title: Stock Market Highlights Swaha Rs 768252-32 crore in 4 days Sensex closed at 77311-80 points Gold at Rs 88500 per 10 grams usa donald trump

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे