Share Market Updates: रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम, बाजार में गुलजार, सेंसेक्स ने तोड़े रिकॉर्ड, 69888.33 अंक पर पहुंचा, निफ्टी 21,006.10 पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2023 12:48 PM2023-12-08T12:48:56+5:302023-12-08T12:49:48+5:30

Share Market Updates: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोपहर के कारोबार में जहां 21,000 अंक के स्तर को पार कर गया, वहीं सेंसेक्स दिन में कारोबार के उच्चस्तर 69,888.33 अंक पर पहुंच गया।

Share Market Updates Repo rate maintained at 6-5 percent market buzzing, Sensex breaks records, reaches 69888-33 points, Nifty at 21006-10 | Share Market Updates: रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम, बाजार में गुलजार, सेंसेक्स ने तोड़े रिकॉर्ड, 69888.33 अंक पर पहुंचा, निफ्टी 21,006.10 पर

file photo

Highlightsरेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने के फैसले से स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया।दोपहर के कारोबार में निफ्टी 21,006.10 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में 25 शेयर लाभ में और 24 नुकसान में कारोबार कर रहा था।

Share Market Updates: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को पेश मौद्रिक समीक्षा में रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखने के फैसले से स्थानीय शेयर बाजारों में जोरदार उछाल आया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोपहर के कारोबार में जहां 21,000 अंक के स्तर को पार कर गया, वहीं सेंसेक्स दिन में कारोबार के उच्चस्तर 69,888.33 अंक पर पहुंच गया।

दोपहर के कारोबार में निफ्टी 21,006.10 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी में 25 शेयर लाभ में और 24 नुकसान में कारोबार कर रहा था। वहीं सेंसेक्स के 19 शेयर लाभ में और 11 नुकसान में थे। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि शेयर बाजारों ने रेपो दर के मोर्चे पर यथास्थिति का स्वागत किया है।

इंडिया शेल्टर फाइनेंस का आईपीओ 13 दिसंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 469-493 रुपये प्रति शेयर

आवास वित्त कंपनी इंडिया शेल्टर फाइनेंस का 1,200 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 13 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा 469-493 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी का आईपीओ 15 दिसंबर को बंद होगा। एंकर (बड़े) निवेशक 12 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

आईपीओ में 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जबकि 400 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। कंपनी ने बताया कि निर्गम के लिए रखे गए आधे शेयर पात्र संस्थागत खरीदारों(क्यूआईबी), 35 प्रतिशत खुदरा निवेशकों और शेष 15 प्रतिशत गैर-संस्थागत निवेशकों के आरक्षित हैं। निवेशक न्यूनतम 30 इक्विटी शेयरों और इसके बाद इसी के गुणक में बोली लगा सकते हैं।

Web Title: Share Market Updates Repo rate maintained at 6-5 percent market buzzing, Sensex breaks records, reaches 69888-33 points, Nifty at 21006-10

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे