जीएमआर इंफ्रा की प्रस्तावित पुनर्गठन योजना को शेयर बाजार की मंजूरी

By भाषा | Updated: December 21, 2020 14:47 IST2020-12-21T14:47:35+5:302020-12-21T14:47:35+5:30

Share market approval for GMR Infra's proposed restructuring plan | जीएमआर इंफ्रा की प्रस्तावित पुनर्गठन योजना को शेयर बाजार की मंजूरी

जीएमआर इंफ्रा की प्रस्तावित पुनर्गठन योजना को शेयर बाजार की मंजूरी

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने सोमवार को कहा कि उसे अपने हवाई अड्डे से इतर कारोबार के विलय सहित प्रस्तावित पुनर्गठन योजना को शेयर बाजार की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी ने कहा कि वह छह महीने के भीतर इस योजना को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष दाखिल करेगी।

जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण के समक्ष छह महीने में योजना को दाखिल करने के लिए कंपनी को शेयर बाजार की सहमति मिल गई है।’’

कंपनी ने कहा कि उसने बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया के समक्ष जीएमआर पावर इंफ्रा (जीपीआईएल), जीएमआर इन्फ्रास्ट्रक्चर, जीएमआर पावर और अर्बन इंफ्रा तथा उनके संबंधित शेयरधारकों (स्कीम) के विलय के लिए आवेदन किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Share market approval for GMR Infra's proposed restructuring plan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे