लाइव न्यूज़ :

39,434.72 अंक के नए रिकॉर्ड पर बाजार, मोदी की जीत की खुशी में सेंसेक्स, निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 24, 2019 18:14 IST

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 187 अंक की बढ़त के साथ 11,844.10 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। मोदी सरकार को निर्णायक जनादेश मिलने से निवेशकों को उम्मीद है कि आगे और नीतिगत सुधार जारी रहेंगे। इससे पहले 20 मई को सेंसेक्स और निफ्टी नए उच्चस्तर पर बंद हुए थे।

Open in App
ठळक मुद्देविश्लेषकों का मानना है कि मोदी की अगुवाई में राजग ने अपने पहले कार्यकाल में जो सुधार उपाय किए थे, दूसरे कार्यकाल में भी वे जारी रहेंगे।वृहद माहौल में स्थिरता से कॉरपोरेट जगत को मध्यम से दीर्घावधि में वृद्धि की रणनीति बनाने और विदेशी निवेशकों में भरोसा कायम करने में मदद मिलेगी।

नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की शानदार जीत के एक दिन बाद शुक्रवार को सेंसेक्स 623 अंक की छलांग से 39,434.72 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 187 अंक की बढ़त के साथ 11,844.10 अंक के नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा। मोदी सरकार को निर्णायक जनादेश मिलने से निवेशकों को उम्मीद है कि आगे और नीतिगत सुधार जारी रहेंगे। इससे पहले 20 मई को सेंसेक्स और निफ्टी नए उच्चस्तर पर बंद हुए थे।

एक्जिट पोल में राजग को जीत का अनुमान लगाए जाने से उस दिन बाजार में तेजी आई थी। साप्ताहिक आधार पर बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,503 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी में 437 अंक की बढ़त रही। बृहस्पतिवार सुबह को सेंसेक्स, निफ्टी दोनों ने दिन में कारोबार के दौरान का अपना रिकॉर्ड स्तर छुआ था।

विश्लेषकों का मानना है कि मोदी की अगुवाई में राजग ने अपने पहले कार्यकाल में जो सुधार उपाय किए थे, दूसरे कार्यकाल में भी वे जारी रहेंगे। जेएम फाइनेंशियल ग्रुप के प्रबंध निदेशक विशाल कम्पानी ने कहा, ‘‘शानदार जीत के बाद राजग बिना किसी राजनीतिक बाध्यता के सुधारों को जारी रख सकता है।

वृहद माहौल में स्थिरता से कॉरपोरेट जगत को मध्यम से दीर्घावधि में वृद्धि की रणनीति बनाने और विदेशी निवेशकों में भरोसा कायम करने में मदद मिलेगी।’’ सेंसेक्स की कंपनियों में 26 शेयर लाभ में रहे जबकि चार में गिरावट आई। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे अधिक 5.09 प्रतिशत चढ़ा।

उसके बाद एलएंडटी, भारती एयरटेल, वेदांता तथा टाटा मोटर्स में 4.60 प्रतिशत तक का लाभ रहा। इस रुख के उलट एनटीपीसी, एचसीएल टेक, टीसीएस और हिंदुस्तान यूनिलीवर में गिरावट आई। शुक्रवार को सेंसेक्स 39,076.28 अंक पर सकारात्मक रुख के साथ खुलने के बाद 39,476.97 अंक के उच्चस्तर तक गया। इसने 38,824.26 अंक का निचला स्तर भी छुआ।

अंत में सेंसेक्स 623.33 अंक या 1.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,434.72 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 11,748 अंक पर खुलने के बाद 11,859 अंक के उच्चस्तर पर गया। इसने 11,658.10 का निचला स्तर भी छुआ। अंत में निफ्टी 187.05 अंक या 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,844.10 अंक पर बंद हुआ।

स्मॉलकैप में 2.43 प्रतिशत, मिडकैप में 2.09 प्रतिशत और लार्जकैप में 1.61 प्रतिशत का लाभ रहा। बीएसई में 1,827 शेयर लाभ में रहे जबकि 695 में नुकसान रहा। इस बीच, शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,352.20 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। अमेरिका और चीन व्यापार युद्ध के बीच वैश्विक स्तर पर निवेशकों ने सतर्कता बरती हुई है। 

टॅग्स :सेंसेक्सनिफ्टीइकॉनोमी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी