सेंसेक्स, निफ्टी अब तक के नये उच्चस्तर पर, बजाज फिनसर्व का शेयर आठ प्रतिशत चढ़ा

By भाषा | Updated: August 24, 2021 17:20 IST2021-08-24T17:20:17+5:302021-08-24T17:20:17+5:30

Sensex, Nifty hit new all-time highs, Bajaj Finserv shares up 8 per cent | सेंसेक्स, निफ्टी अब तक के नये उच्चस्तर पर, बजाज फिनसर्व का शेयर आठ प्रतिशत चढ़ा

सेंसेक्स, निफ्टी अब तक के नये उच्चस्तर पर, बजाज फिनसर्व का शेयर आठ प्रतिशत चढ़ा

वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच बैंकिंग, वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त लिवाली से मंगलवार को सेंसेक्स 403 अंक की छलांग के साथ अब तक के अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 403.19 अंक या 0.73 प्रतिशत के लाभ से अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 55,958.98 अंक पर बंद हुआ। लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स लाभ के साथ बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.15 अंक या 0.78 प्रतिशत के लाभ के साथ 16,624.60 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व का शेयर 7.91 प्रतिशत चढ़ गया। कंपनी को सेबी से म्यूचुअल फंड प्रायोजन की सैद्धान्तिक मंजूरी मिल गई है। टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर 3.41 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और कोटक बैंक के शेयर 1.34 प्रतिशत तक टूट गए। रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि वित्तीय और धातु कंपनियों के शेयरों में तेजी से घरेलू बाजारों में आज सुधार दर्ज हुआ। इसके अलावा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी बाजार मजबूत हुआ। उन्होंने कहा कि हाल के सप्ताहों में लगातार बिकवाली दबाव झेलने के बाद मिडकैप और स्मॉलकैप में आज जबर्दस्त सुधार हुआ। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बड़े बाजारों में मजबूत सुधार तथा अनुकूल वैश्विक रुख से दलाल स्ट्रीट में धारणा बेहतर हुई। धातु, बैंकिंग और रियल्टी शेयरों की अगुवाई में बाजार चढ़ गया। नायर ने कहा कि अमेरिका खाद्य एवं दवा प्रशासन ने फाइजर और बायोएनटेक के कोविड-19 टीके को पूर्ण मंजूरी दे दी है। इससे टीकाकरण तेज होने की उम्मीद है। विशेषज्ञों का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को महत्वाकांक्षी छह लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मौद्रिकरण पाइपलाइन (एनएमपी) का अनावरण किया। इससे भी बाजार धारणा को बल मिला। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.69 प्रतिशत तक चढ़ गए। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था। अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 69.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया तीन पैसे की बढ़त के साथ 74.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,363.36 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex, Nifty hit new all-time highs, Bajaj Finserv shares up 8 per cent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे