सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 270 अंक से अधिक चढ़ा

By भाषा | Published: March 8, 2021 10:48 AM2021-03-08T10:48:17+5:302021-03-08T10:48:17+5:30

Sensex gained over 270 points in early trade | सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 270 अंक से अधिक चढ़ा

सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 270 अंक से अधिक चढ़ा

मुंबई, आठ मार्च वैश्विक बाजारों में सुधार को देखते हुये घरेलू बाजार में भी सोमवार को बंबई शेयर बाजार (बीएसई) सेंसेक्स 270 अंक चढ़कर 50,679.19 अंक पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी समर्थन पाकर एक बार फिर 15,000 अंक से ऊपर निकल गया।

बीएसई का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 273.87 अंक यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 50,679.19 अंक पर पहुंच गया जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक भी 76.95 अंक यानी 0.52 प्रतिशत बढ़कर 15,015.05 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में ओएनजीसी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, एचडीएफसी बैंक और स्टेट बैंक में 4.3 प्रतिशत तक बढ़त दर्ज की गई।

सेंसेक्स में शामिल 30 में से 21 शेयरों में बढ़त रही।

एशियाई बाजारों में आज मजबूती का रुख रहा। अमेरिका में सीनेट द्वारा 1,900 अरब डालर का प्रोत्साहन पैकेज पारित कर दिये जाने के बाद निवेशकों में उत्साह का माहौल रहा जिससे एशियाई बाजारों समेत अन्य बाजारों में मजबूत सुधार रहा।

बॉंड बाजार में उठापटक को लेकर भी निवेशकों की चिंता कुछ कम हुई है। बॉंड प्रतिफल में स्थिरता आई है। वहीं, अमेरिका के श्रम बाजार में भी रोजगार बाजार में उम्मीद से बेहतर मजबूती का रुख दिखाई दिया।

इस बीच वैश्विक कच्चे तेल के बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल 1.49 प्रतिशत बढ़कर 70.73 डालर प्रति बैरल हो गया।

बीएसई में इससे पहले गत सप्ताहांत शुक्रवार को सेंसेक्स 440.76 अंक यानी 0.87 प्रतिशत घट गया था वहीं निफ्टी भी 142.65 अंक यानी 0.95 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। वहीं, सेंसेक्स में साप्ताहिक आधार पर 1,305.33 अंक यानी 2.65 प्रतिशत और निफ्टी में 408.95 अंक यानी 2.81 प्रतिशत की गिरावट रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sensex gained over 270 points in early trade

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे