रुपये में नौवें दिन भी तेजी, 30 पैसे मजबूत होकर एक माह के उच्चस्तर पर

By भाषा | Updated: December 28, 2021 21:05 IST2021-12-28T21:05:57+5:302021-12-28T21:05:57+5:30

Rupee rises on the ninth day, strengthens by 30 paise to a month's high | रुपये में नौवें दिन भी तेजी, 30 पैसे मजबूत होकर एक माह के उच्चस्तर पर

रुपये में नौवें दिन भी तेजी, 30 पैसे मजबूत होकर एक माह के उच्चस्तर पर

मुंबई, 28 दिसंबर रुपये में लगातार नौवें कारोबारी सत्र में तेजी बनी रही। घरेलू शेयर बाजारों में मजबूती के रुख और विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 30 पैसे की तेजी के साथ 74.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

हालांकि, ओमीक्रॉन वायरस की चिंताओं और कच्चे तेल के दाम बढ़ने से रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लगा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.95 रुपये प्रति डॉलर खुला। कारोबार के दौरान ऊंचे में 74.60 और नीचे में 74.95 तक गया। अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यह 30 पैसे की तेजी के साथ 74.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में यह तीन पैसे सुधरकर 75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

पिछले नौ कारोबारी सत्रों के दौरान रुपये में 162 पैसों की तेजी आई है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘जोखिम लेने की धारणा में सुधार तथा कमजोर डॉलर इंडेक्स के बाद एशियाई मुद्राओं के बीच रुपये ने बेहतर प्रदर्शन किया। इसमें लगातार नौवें दिन तेजी बनी रही क्योंकि निर्यातकों की ओर से सरकारी बैंक विक्रेता बने हुए हैं। नए साल के पहले विदेशी मुद्रा बाजार में कारोबार का आकार कमजोर बना रहा।’’

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा एवं सर्राफा विश्लेषक, गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सत्रों में रुपये का उतार-चढ़ाव रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप और डॉलर सूचकांक में कमजोरी से प्रभावित रहा है। अधिकांश बाजार सहभागी क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के कारण कारोबार से किनारा किये हुए हैं।’’ ,

बाजार सूत्रों ने कहा कि भारतीय शेयर बाजार में तेजी के रुख और मजबूत एशियाई मुद्राओं के कारण कारोबारी धारणा में सुधार हुआ। उन्होंने कहा कि वर्षांत की छुट्टियों के पहले कारोबार अब एक सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 477.24 अंक की तेजी के साथ 57,897.48 अंक पर बंद हुआ।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत घटकर 96.02 रह गया।

वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा की कीमत 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 79.05 डॉलर प्रति बैरल हो गयी।

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 1,038.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rupee rises on the ninth day, strengthens by 30 paise to a month's high

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे