रिसर्जेंट नॉर्दन ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट में पूरी हिस्सेदारी हासिल करेगी
By भाषा | Updated: November 13, 2021 19:50 IST2021-11-13T19:50:08+5:302021-11-13T19:50:08+5:30

रिसर्जेंट नॉर्दन ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट में पूरी हिस्सेदारी हासिल करेगी
नयी दिल्ली, 13 नवंबर रिसर्जेंट पावर वेंचर्स पीटीई लिमिटेड (रिसर्जेंट) को नॉर्दन ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट परियोजना में पूरी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ऋणदाताओं ने चुना है। यह परियोजना हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में चल रही है।
रिसर्जेंट सिंगापुर स्थित एक संयुक्त उद्यम है। इसमें 26 प्रतिशत हिस्सेदारी टाटा पावर की सिंगापुर स्थित एक अनुषंगी कंपनी की है। शेष 74 प्रतिशत हिस्सेदारी आईसीआईसी बैंक, पावर पटेलफोर्म लिमिटेड और कुवैत इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी के पास है।
टाटा पावर ने एक बयान में कहा कि एनआरएसएस XXXVI ट्रांसमिशन लिमिटेड और पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (पीएफएस) के ऋणदाता ने एनआरएसएस XXXVI में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए रिसर्जेंट को नामित करने को लेकर एक आशय पत्र (एलओआई) जारी किया है।
बयान के अनुसार यह लेनदेन एक प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से पीएफएस द्वारा शुरू की गई पारेषण परिसंपत्ति समाधान प्रक्रिया का एक हिस्सा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।