लाइव न्यूज़ :

Rajasthan Tourism Teej Mahotsav: 7 और 8 अगस्त को तीज महोत्सव, बेहद खास और अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा, पुरस्कार जीतने का मौका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 31, 2024 17:29 IST

Rajasthan Tourism Teej Mahotsav: उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया की तीज की सवारी आन-बान और शान से सिटी पैलेस से निकाली जाएगी, लोक कलाकारों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियों के लिए भी जनानी ड्योढ़ी, छोटी चौपड़ व ताल कटोरा पर मंच बनाए जाएंगे, जिससे शहरवासी तीज की सवारी का अधिक से अधिक आनंद उठा सकें।

Open in App
ठळक मुद्देहरियाली तीज से त्योहारों की शुरुआत होती है।जीवन, उर्वरता, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। पर्यटक स्थलों पर सेल्फी पॉइंटस् बनाए जाएंगे।

Rajasthan Tourism Teej Mahotsav: राजस्थान पर्यटन विभाग की ओर से हर वर्ष आयोजित होने वाला तीज महोत्सव इस बार बेहद खास और अनूठे अंदाज में मनाया जाएगा। पर्यटन विभाग ने नवाचार करते हुए इस बार महोत्सव को और अधिक विस्तार दिया है। 7 व 8 अगस्त को तीज महोत्सव, तीज के रंग, राजस्थान के संग  थीम पर आयोजित किया जाएगा। विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार शहर के चुनिंदा पर्यटक स्थलों पर सेल्फी पॉइंटस् बनाए जाएंगे। पर्यटन विभाग द्वारा इस बार अल्बर्ट हॉल, हवामहल, सिटी पैलेस आदि मुख्य पर्यटक स्थलों पर सेल्फी पॉइंटस् बनाएगा, इन पॉइंटस् के जरिए शहरवासियों सहित देशी-विदेश पर्यटक तीज महोत्सव की यादों को संजो कर रख सकेंगे। गौरतलब है कि हरियाली तीज से त्योहारों की शुरुआत होती है।

यह जीवन, उर्वरता, और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। शेखावत ने बताया की तीज की सवारी आन-बान और शान से सिटी पैलेस से निकाली जाएगी, लोक कलाकारों द्वारा दी जाने वाली प्रस्तुतियों के लिए भी जनानी ड्योढ़ी, छोटी चौपड़ व ताल कटोरा पर मंच बनाए जाएंगे, जिससे शहरवासी तीज की सवारी का अधिक से अधिक आनंद उठा सकें।

इस बार लोक कलाकारों की प्रस्तुति के साथ मनोहारी आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा। इस बार शोभा यात्रा में आएसी व जैल बैंड द्वारा भी प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पर्यटन विभाग द्वारा तीज माता की शोभायात्रा और अधिक यादगार बनाने के लिेए पर्यटकों के लिए हिन्द होटल के समीप ही अन्य स्थानों पर भी बैठक व्यवस्था की जाएगी साथ ही तीज माता की शोभायात्रा पर ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा भी होगी। 

फोटो कॉन्टेसट होगा, इंफ्लेंजुएर्स करेंगे प्रमोट

तीज महोत्सव की थीम तीज के रंग... राजस्थान के संग रखी गई है। इसके साथ ही विभाग द्वारा फोटो कॉन्टेसट का आयोजन होगा, जिसके तहत 11 अगस्त तक विभाग के सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर प्रतिभागी तीज महोत्सव से जुड़ी पांच-पांच फोटो भेज सकेंगे। चुनिंदा फोटोग्राफ्स को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

वहीं तीज महोत्सव को राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने के लिए विभाग तीज महोत्सव के दौरान इंफ्लेजुएर्स को भी बुलाएगा, उनकी नजरिए से भी तीज महोत्सव की रील्स पोस्ट की जाएगी। यह इंफ्लेजुएर्स तीज के रंग.. राजस्थान के संग थीम के साथ-साथ तीज के रंग.. घेवर के संग, तीज के रंग.. लहरिया के संग.... व तीज के रंग आभूषणों के संग आदि थीम को इस महोत्सव में शामिल करेंगे। 

लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए तीज महोत्सव जुड़ेंगे प्रवासी

विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार इस बार तीज की सवारी व सांस्कृतिक गतिविधियों की लाइव स्ट्रीमिंग विभागीय वैवसाइट व विभाग के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउन्ट्स पर की जाएगी। त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, अल्बर्ट हॉल व तालकटोरा पर एलईडी स्क्रीन्स लगेंगी।

उन्होंने कहा कि इस तरह से राजस्थान के तीज महोत्सव व इस दिन आयोजित होने वाले परम्परागत् आयोजन को दुनिया भर में लोग न सिर्फ देख सकेंगे वरन उनका सीधा जुड़ाव भी तीज महोत्सव से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान ही नहीं पूरे देश में तीज महोत्सव की धार्मिक मान्यता है और इसे हर्षोल्लास से मनाया जाता है, ऐसे में लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए प्रवासियों को भी तीज महोत्सव से जोड़ने का प्रयास राजस्थान पर्यटन विभाग कर रहा है।

टॅग्स :राजस्थान पर्यटनजयपुर
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

क्राइम अलर्टसरकारी गाड़ी में अगवा, घंटों बंधक बनाया और तलाक न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी?, आईएएस पति आशीष मोदी के खिलाफ IAS पत्नी भारती दीक्षित ने मामला दर्ज कराया

भारतअनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 50 को रौंदा, 18 की मौत और 10 घायल, वीडियो

कारोबारराजस्थान पर्यटन की पहल, सातों संभागों में आयोजित होगा घूमर महोत्सव 

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?