लाइव न्यूज़ :

Rajasthan Tourism: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार का बड़ा कदम, 2 लाख से अधिक रोजगार के अवसर होंगे सृजित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2024 09:15 IST

Rajasthan Tourism:विभाग को यह प्रस्ताव विभिन्न ईकाइयों जैसे होटल, रिसॉर्ट, मनोरंजन पार्क, साहसिक पर्यटन, फिल्म सिटी, ईको-टूरिज्म, ग्रामीण पर्यटन, हेरिटेज संरक्षण, वेलनेस रिसॉर्ट और संग्रहालय जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए मिले हैं। 

Open in App
ठळक मुद्दे - 96,967 करोड़ के एमओयू, 2 लाख से अधिक रोजगार के अवसर होंगे सृजित आईफा अवॉर्ड्स जैसे अन्तरराष्ट्रीय समारोह से वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान मिलेगी जयपुर को 

 Rajasthan Tourism: राज्य सरकार ने पर्यटन उद्योग को मजबूत करने के लिए निवेशकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से सिंगल विंडो क्लीयरेंस सिस्टम लागू किया है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के विजन को साकार करने में राजस्थान पर्यटन विभाग मुस्तैदी से काम कर रहा है। 

पर्यटन सचिव रवि जैन के अनुसार उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में राजस्थान पर्यटन को निवेश की नई उड़ान मिली है।  रवि जैन के अनुसार पर्यटन क्षेत्र राज्य की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देता है और सरकार का लक्ष्य है कि राजस्थान को भारत और दुनिया के शीर्ष पर्यटन स्थलों में स्थान मिले।  

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 ने राज्य में पर्यटन उद्योग को एक नई ऊंचाई दी है। 

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन क्षेत्र में निवेशकों ने खासा विश्वास दिखाया है। इस समिट में पर्यटन विभाग ने 96,967.61 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के लिए 1320 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इन निवेशों से 2,02,607 रोजगार के अवसर सृजित होने की संभावना है। यह आकंडा दर्शाता है कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के नेतृत्व में पर्यटन विभाग में किए ज रहे नवाचार व क्रियाशीलता पर्यटन क्षेत्र के स्टेकहोल्डर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। विभाग को यह प्रस्ताव विभिन्न ईकाइयों जैसे होटल, रिसॉर्ट, मनोरंजन पार्क, साहसिक पर्यटन, फिल्म सिटी, ईको-टूरिज्म, ग्रामीण पर्यटन, हेरिटेज संरक्षण, वेलनेस रिसॉर्ट और संग्रहालय जैसे क्षेत्रों में निवेश के लिए मिले हैं। 

जैन ने कहा कि उपमुख्यमंत्री  दिया कुमारी की पहल पर नए साल में जयपुर में विश्व के सबसे बड़े आयोजनों में शामिल आईफा अवार्ड समारोह का आयोजन होने जा रहा है। यह आयोजन  इसलिए भी खास है कि दुनिया क विभिन्न देशों में आईफा का आयोजन हो चुका है, जबकि भारत में मुम्बई के बाद जयपुर में यह आयोजन होगा, आईफा का यह सिल्वर जुबली कार्यक्रम जयपुर में होना न केवल प्रदेश में इंटरनेशनल फिल्म टूरिज्म को खासा प्रमोट करने में सहायक साबित होगा। श्री जैन का मानना है कि मार्च- 2025 में जयपुर में आयोजित होने वाले आईफा अवॉर्ड्स से राज्य की अंतरराष्ट्रीय पहचान और मजबूत होगी। यह आयोजन न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा, बल्कि राज्य की कला-संस्कृति को भी वैश्विक मंच पर एक अलग आयाम के साथ प्रस्तुत करेगा।  

पर्यटन विकास के लिए 5000 करोड़का प्रावधानः -   

पर्यटन स्थलों के संरक्षण और नई परियोजनाओं को गति देने के लिए राज्य सरकार ने 5000 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। पर्यटन सचिव रवि जैन ने कहा कि राजस्थान न केवल एक पर्यटन स्थल है, बल्कि यह संस्कृति, परंपरा और आधुनिकता का अनूठा संगम है।  

महिला पर्यटकों और एकल यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष जोरः 

पर्यटन सचिव श्री रवि जैन ने कहा कि पर्यटन विभाग ने महिला और एकल पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 15 फरवरी 2024 से एक विशेष अभियान शुरू किया। जिसके तहत पर्यटक सहायता बल ने लपकों और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की है।  

सांस्कृतिक आयोजनों ने बढ़ाई पहचानः- राज्य के सांस्कृतिक मेलों और त्योहारों ने भी राजस्थान की पहचान को वैश्विक स्तर पर मजबूत किया है। पुष्कर मेला, ऊंट उत्सव और मरू महोत्सव जैसे आयोजनों ने न केवल पर्यटकों को आकर्षित किया, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर किया। विभाग ने बीते एक साल में 38 मेले, त्योहार और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं।  

पर्यटन क्षेत्र में नवाचार और कौशल विकासः-  

मुख्यमंत्री पर्यटन कौशल विकास कार्यक्रम के तहत अगले दो वर्षों में 20,000 युवाओं और लोक कलाकारों को गाइड, हॉस्पिटैलिटी और पारंपरिक कला से संबंधित प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। जवाहर कला केंद्र और अन्य संस्थानों के माध्यम से 261 लोक कलाकारों और 214 हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण दिया गया है।  

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से बढ़ा गौरव  

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक श्री दलीप सिंह राठौड़ ने बताया की राजस्थान को हाल ही में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं, जिनमें ट्रैवल प्लस लीजर द्वारा ‘बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन,’ ट्रैवल लीजर द्वारा ‘बेस्ट डोमेस्टिक स्टेट अवार्ड,’ और कोन्डेनास्ट ट्रैवलर द्वारा ‘फेवरेट रोड ट्रिप्स डेस्टिनेशन’ शामिल हैं। इसके अतिक्त राजस्थान पर्यटन को एक वर्ष के भीतर  आईआईटीएम बेंगलुरू में  पिलग्रिमेज डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर, ट्रेवल एंड टूरिज्म फेयर पटना में  मोस्ट प्रोमिसिंग वेडिंग डेस्टिनेशन, गुजरात ट्रेवल फेयर एक्सपो के दौरान बेस्ट हैरिटेज डेस्टिनेशन व  सवाईमोधोपुर स्थित आरटीडीसी की यूनिट कैसल झूमर बावड़ी को बेस्ट वाइल्डलाइफ होटल अवार्ड मिला साथ ही भोपाल में आईएटीओ का 39 वें वार्षिक अधिवेशन के तहत बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग बॉय स्टेट अवार्ड भी प्रदान किया गया। श्री राठौड़ के अनुसार यह अवार्ड राजस्थान पर्यटन की अन्तरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय छवि को और अधिक मजबूती से स्थापित करते हैं।

टॅग्स :राजस्थान पर्यटनदीया कुमारीजयपुरनौकरीराजस्थानट्रेवल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

कारोबारOmnicom layoffs: इंटरपब्लिक ग्रुप के टेकओवर के बाद मार्केटिंग की बड़ी कंपनी 4,000 से ज़्यादा की छंटनी, अपने कई ब्रांड करेगी बंद

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतमेहमान पंछियों के लिए ­झील बनी कब्रगाह

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी