लाइव न्यूज़ :

Rajasthan Tourism: विदेशियों को भायी लाख की चूड़ियां, चाक चलाते कुम्हार और लोहार हुनर, कच्छी घोड़ी नृत्य पर ताल से ताल मिलाई, देखें तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 17, 2023 17:40 IST

Rajasthan Tourism: राजस्थानी रंग में रंगे सैलानियों ने यहां वीर रस से भरपूर कच्छी घोड़ी नृत्य पर ताल से ताल मिलाई तो बहरूपिया कला, कठपुतली कलाकारों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने देशी- विदेशी सैलानियों का मन मोह लिया। 

Open in App
ठळक मुद्देसैलानियों का स्वागत परम्परागत तरीके से माला पहना कर व तिलक लगा कर किया गया।पहले दिन करीब 300 व दूसरे 200 विदेशी सैलानी आभानेरी फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे।फेस्टिवल के लिए जरिए हैरिटेज टूरिज्म को प्रमोट किया जाता है।

Rajasthan Tourism: राजस्थान पर्यटन विभाग और दौसा जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय आभानेरी फेस्टिवल का आयोजन, आभानेरी में  16 -17 अक्टूबर को किया गया। दो दिनों तक यहां पर देशी व विदेशी सैलानियों ने राजस्थानी संस्कृति और अतिथि-सत्कार का आनंद लिया।

राजस्थानी रंग में रंगे सैलानियों ने यहां वीर रस से भरपूर कच्छी घोड़ी नृत्य पर ताल से ताल मिलाई तो बहरूपिया कला, कठपुतली कलाकारों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने देशी- विदेशी सैलानियों का मन मोह लिया। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्रसिंह शेखावत ने कहा कि आभानेरी ग्राम में देशी-विदेशी सैलानियों का स्वागत परम्परागत तरीके से माला पहना कर व तिलक लगा कर किया गया।

उन्होंने कहा कि पहले दिन करीब 300 व दूसरे 200 विदेशी सैलानी आभानेरी फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे। विदेशी पावणो के साथ ही हजारों की संख्या में उत्साहित देशी सैलानी भी इस उत्सव का लुत्फ लेने दौसा जिले के आभानेरी ग्राम पहुंचे। शेखावत ने कहा कि इस फेस्टिवल के दौरान पर्यटन विभाग ने नवाचार करते हुए यहां पहली बार लखेरों, कुम्हार व लोहारों को हुनर दिखाने के लिए बुलाया गया।

विदेशियों ने लाख की चूड़ियों को बनते देखा, कुम्हार के चलते चाक व लोहारों के उत्पादों को देख विदेशी काफी प्रसन्न नजर आए उन्होंने स्थानीय हुनरमंदों से खरीददारी भी की। उन्होंने बताया की इस फेस्टिवल के लिए जरिए हैरिटेज टूरिज्म को प्रमोट किया जाता है। उन्होंने कहा कि देशी- विदेशी सैलानियों के यहां पर कैमलकार्ट की व्यवस्था है।

जिसके जरिए वे ग्राम-भ्रमण पर निकलते हैं, कैमल कार्ट को विदेशियों से सहित देशी सैलानी भी काफी पसंद कर रहे हैं। शेखावत ने बताया कि आभानेरीग्राम में दसवीं शताब्दी का हर्षद माता मंदिर व उसके पास ही विश्वविख्यात चांद वावड़ी सैलानियों के लिए खासी आकर्षण का केंद्र है।

सवेरे शाम तक सैलानी ग्राम दर्शन, चांद बावड़ी व माता के मंदिर के दर्शन करते हैं वहीं शाम को सात से नौ बजे सांस्कृतिक संध्या का आयोजन उन्हें मंत्रमुग्ध कर देता है। शेखावत ने कहा कि सोमवार को यह फेस्टिवल शुरू हुआ और मंगलवार को इस फेस्टिवल का समापन भारतीय कला संस्थान के कलाकारों की  मोहक रास-रंग रसिया कार्यक्रम के साथ हुआ।

टॅग्स :राजस्थान पर्यटनजयपुर
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टराजस्थान में सरकारी परियोजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने हेतु EY अधिकारियों पर लगाए गए आरोपों की जांच की मांग

भारतराजस्थान विधानसभा चुनाव 2028ः 45 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति, देखिए लिस्ट

क्राइम अलर्टसरकारी गाड़ी में अगवा, घंटों बंधक बनाया और तलाक न देने पर परिवार को जान से मारने की धमकी?, आईएएस पति आशीष मोदी के खिलाफ IAS पत्नी भारती दीक्षित ने मामला दर्ज कराया

भारतअनियंत्रित ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 50 को रौंदा, 18 की मौत और 10 घायल, वीडियो

कारोबारराजस्थान पर्यटन की पहल, सातों संभागों में आयोजित होगा घूमर महोत्सव 

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?