Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 25 जून की आधी रात तक बंद रहेगा, जानें आखिर क्या है वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 12, 2023 19:52 IST2023-06-12T19:51:34+5:302023-06-12T19:52:31+5:30

Purvanchal Expressway: एक्सप्रेसवे लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर समेत नौ जिलों से होकर गुजरता है।

Purvanchal Expressway will remain closed till midnight June 25 due repair work Indian Air Force airstrip located here about six kilometers long | Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे 25 जून की आधी रात तक बंद रहेगा, जानें आखिर क्या है वजह

file photo

Highlights हवाई पट्टी का इस्तेमाल आपात स्थिति में जंगी विमानों को उतरने के लिए किया जाता है।हवाई पट्टी एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में स्थित है। रखरखाव के काम की वजह से एक्सप्रेस वे को 11 जून को बंद कर दिया गया था।

Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर यहां स्थित करीब छह किलोमीटर लंबी भारतीय वायुसेना की हवाई पट्टी के मरम्मत कार्य की वजह से यह एक्सप्रेसवे 25 जून की आधी रात तक बंद रहेगा। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बनी इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल आपात स्थिति में जंगी विमानों को उतरने के लिए किया जाता है।

संबंधित हवाई पट्टी एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र में स्थित है। जयसिंहपुर के क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह ने बताया कि रखरखाव के काम की वजह से एक्सप्रेस वे को 11 जून को बंद कर दिया गया था। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह ने कहा कि जिले में एक्सप्रेसवे का छह किलोमीटर लंबा हिस्सा रखरखाव के काम के कारण 25 जून मध्य रात्रि तक बंद रहेगा।

उन्होंने कहा कि इस दौरान एक्सप्रेसवे के बगल में बने लिंक रोड का इस्तेमाल वाहनों की आवाजाही के लिए किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 नवंबर 2021 को 341 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया था। संबंधित तहसील क्षेत्र के अरवलकीरी करवत में सेना के विमानों के उतरने और उड़ान भरने के लिए एक्सप्रेसवे पर हवाई पट्टी का निर्माण किया गया है।

इसके लोकार्पण के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में कई लड़ाकू विमान हवाई पट्टी पर उतरे थे। उल्लेखनीय है कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे लखनऊ के बाहरी इलाके में चांद सराय गांव से शुरू होता है और गाजीपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-31 पर हैदरिया गांव में समाप्त होता है। यह एक्सप्रेसवे लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़, मऊ और गाजीपुर समेत नौ जिलों से होकर गुजरता है।

Web Title: Purvanchal Expressway will remain closed till midnight June 25 due repair work Indian Air Force airstrip located here about six kilometers long

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे