पंजाब ने गन्ने का एसएपी 15 रुपये प्रति क्विन्टल बढ़ाया
By भाषा | Updated: August 19, 2021 23:37 IST2021-08-19T23:37:52+5:302021-08-19T23:37:52+5:30

पंजाब ने गन्ने का एसएपी 15 रुपये प्रति क्विन्टल बढ़ाया
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने बृहस्पतिवार को वर्ष 2021-22 पेराई सत्र के लिए सभी गन्ना किस्मों के राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) में 15 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी। एक सरकारी बयान में कहा गया है कि इस निर्णय के साथ, गन्ने का एसएपी अगेती किस्म के लिए 310 रुपये से 325 रुपये, मध्यम किस्म के लिए 300 रुपये से 315 रुपये और देर से पकने वाली किस्म के लिए 295 रुपये से 310 रुपये प्रति क्विंटल हो गया। आगामी पेराई वर्ष 2021-22 के लिए, राज्य भर में लगभग 1.10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने की फसल है, जिसमें से लगभग 660 लाख क्विंटल गन्ने की चीनी मिलों द्वारा पेराई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।