लाइव न्यूज़ :

मप्र, केरल, दादरा-नगर हवेली और दमन-दीव को तोहफा देंगे पीएम मोदी, 27000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, 35 लाख ‘स्वामित्व’ संपत्ति कार्ड सौंपेंगे, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 21, 2023 19:11 IST

मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेंगे, पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्रामस्वराज और जीईएम पोर्टल का उद्घाटन करेंगे और लगभग 35 लाख ‘स्वामित्व’ संपत्ति कार्ड सौंपेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देलाभार्थियों के ‘गृह प्रवेश’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे।केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।दमन में देवका सीफ्रंट का भी उद्घाटन करेंगे।

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 और 25 अप्रैल को मध्य प्रदेश, केरल और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव का दौरा करेंगे तथा 27,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अपनी यात्रा के दौरान मोदी सोमवार को मध्य प्रदेश के रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में भाग लेंगे, पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्रामस्वराज और जीईएम पोर्टल का उद्घाटन करेंगे और लगभग 35 लाख ‘स्वामित्व’ संपत्ति कार्ड सौंपेंगे।

बयान में कहा गया है कि वह ग्रामीण गरीबों के लिए केंद्र की आवास योजना के चार लाख से अधिक लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेश’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मंगलवार को केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे, कोच्चि वाटर मेट्रो का उद्घाटन करेंगे और केंद्र शासित प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के सिलवासा में नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह दमन में देवका सीफ्रंट का भी उद्घाटन करेंगे।

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (24 अप्रैल) पर मोदी देश भर की सभी 'ग्राम सभाओं' और पंचायती राज संस्थाओं को संबोधित करेंगे। पीएमओ ने कहा कि ई-ग्रामस्वराज और गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस एकीकरण का उद्देश्य पंचायतों को ई-ग्रामस्वराज प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हुए जीईएम के माध्यम से अपनी वस्तुओं और सेवाओं की खरीद करने में सक्षम बनाना है।

सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करने की दिशा में लोगों की भागीदारी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से, मोदी ‘विकास की ओर साझे कदम’ नामक एक अभियान की शुरुआत भी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि अभियान का विषय समावेशी विकास होगा, जिसमें अंतिम छोर तक पहुंचने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

मोदी मध्य प्रदेश में करीब 4,200 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा, उनमें मध्य प्रदेश में 100 प्रतिशत रेल विद्युतीकरण शामिल है, जबकि ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला भी रखी जाएगी। बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन के तहत करीब 7,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस तिरुवनंतपुरम और कासरगोड के बीच चलेगी और 11 जिलों को कवर करेगी। प्रधानमंत्री यहां कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास भी करेंगे। पीएमओ ने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री ने जनवरी 2019 में सिलवासा में नमो मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखी थी।

संस्थान केंद्र शासित प्रदेश के निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं में परिवर्तन लाएगा। इस अत्याधुनिक मेडिकल कॉलेज में नवीनतम अनुसंधान केंद्र, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं तक पहुंच के साथ चौबीसों घंटे केंद्रीय पुस्तकालय, विशेष चिकित्सा कर्मचारी, चिकित्सा प्रयोगशालाएं, स्मार्ट व्याख्यान कक्ष, अनुसंधान प्रयोगशालाएं, एक शरीर रचना संग्रहालय, एक क्लबहाउस, खेल सुविधाएं और साथ ही छात्रों और संकाय सदस्यों के लिए आवास शामिल हैं। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीमध्य प्रदेशकेरलVande BharatBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?