पतंजलि आयुर्वेद ने एनसीडी के जरिए 175 करोड़ रुपये जुटाए

By भाषा | Updated: May 18, 2021 17:40 IST2021-05-18T17:40:45+5:302021-05-18T17:40:45+5:30

Patanjali Ayurved raises Rs 175 crore through NCDs | पतंजलि आयुर्वेद ने एनसीडी के जरिए 175 करोड़ रुपये जुटाए

पतंजलि आयुर्वेद ने एनसीडी के जरिए 175 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली, 18 मई बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने मंगलवार को कहा कि उसने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी करके 175 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि हरिद्वार स्थित फर्म इस धनराशि का इस्तेमाल विस्तार और कार्यशील पूंजी के लिए करेगी।

इस निर्गम को मंगलवार को खुलने के चार मिनट के भीतर पूरा अभिदान मिल गया।

कंपनी के प्रवक्ता एस के तिजारावाला ने कहा, ‘‘पतंजलि आयुर्वेद ने एनसीडी के जरिए 175 करोड़ रुपये जुटाए।’’

इस निर्गम में से 60 करोड़ रुपये आईडीबीआई बैंक ने, 90 करोड़ रुपये पंजाब नेशनल बैंक ने और बाकी 25 करोड़ रुपये यूको बैंक ने निवेश किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Patanjali Ayurved raises Rs 175 crore through NCDs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे