पार्श्वनाथ ने दिल्ली स्थित रुकी हुई आवास परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया

By भाषा | Updated: August 30, 2021 17:48 IST2021-08-30T17:48:12+5:302021-08-30T17:48:12+5:30

Parsvnath begins construction work of stalled housing project in Delhi | पार्श्वनाथ ने दिल्ली स्थित रुकी हुई आवास परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया

पार्श्वनाथ ने दिल्ली स्थित रुकी हुई आवास परियोजना का निर्माण कार्य शुरू किया

रियल एस्टेट कंपनी पार्श्वनाथ डेवलपर्स ने सोमवार को कहा कि उसने सभी वैधानिक मंजूरियां हासिल करने के बाद दिल्ली में सुभाष नगर स्थित अपनी रुकी हुई आवासीय परियोजना का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। पार्श्वनाथ ने कहा कि 132 इकाइयों वाली इस परियोजना में बाकी बचे काम को अगले एक साल में पूरा कर लिया जाएगा। पार्श्वनाथ ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी सहायक पार्श्वनाथ रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड (पीआरपीएल) सुभाष नगर में एक आवास परियोजना ‘पार्श्वनाथ पैरामाउंट’ का निर्माण और विकास कर रही है। परियोजना में पांच टावर शामिल हैं, जिसमें ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) का एक अलग टावर शामिल है। इन पांच टावरों में 132 इकाइयां हैं, जिनमें ईडब्ल्यूएस टावर में 45 इकाइयां शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि उक्त परियोजना में निर्माण कार्य परियोजना से संबंधित सरकारी एजेंसियों के बीच परस्पर विवाद के कारण अटका हुआ था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Parsvnath begins construction work of stalled housing project in Delhi

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे