लाइव न्यूज़ :

Ola Electric IPO: आईपीओ का कल है आखिरी दिन, निवेश करें या नहीं, यहां पढ़ें एक्सपर्ट की सलाह

By आकाश चौरसिया | Updated: August 5, 2024 10:48 IST

Ola Electric IPO: कंपनी मुख्य तौर पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर काम कर रही, इसके साथ मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडेक्ट को सप्लाई शामिल है। ये इसलिए जानना जरूरी है कि कंपनी मुख्य तौर पर आईपीओ से जुटाए रुपयों का इस्तेमाल इसमें करने जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देओला के 1 आईपीओ की कीमत 72 से 76 रु के बीच हैइसकी एक लॉट साइज 195 शेयरों की, जिसकी कुल कीमत 14,820 रुपएकंपनी मुख्य तौर पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर काम कर रही

Ola Electric IPO: मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल 'ओला' का आईपीओ बीते 1 अगस्त को लॉन्च हुआ, जिसे माना जा रहा है कि यह एलआईसी के बाद सबसे बड़ा आईपीओ है, क्योंकि उस दौरान LIC ने 21000 करोड़ रु का आईपीओ लॉन्च किया था। लेकिन इस बार कंपनी ने अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए 6,146 करोड़ रु का जारी किया। हालांकि, माना जा रहा है कि शुरुआती दिनों में निवेशकों का रुझान कम रहा, लेकिन 2 अगस्त को इश्यू को 35 फीसदी सब्सक्राइब किया गया।   कंपनी मुख्य तौर पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर काम कर रही, इसके साथ उत्पादन और प्रोडेक्ट को सप्लाई करना शामिल है। साथ में इंटेग्रेटेड टेक्नोलॉजी पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें बैटरी पैक, मोटर्स और ओला फ्रेम फेक्टरी में व्हीकल का एलाइनमेंट शामिल है। हालांकि, खुदरा निवेशकों ने आईपीओ का नेतृत्व कर रहे हैं। 

इसके साथ मार्केट एकस्पर्ट बता रही हैं कि कंपनी वर्टिकली इंटीग्रेटेड उत्पादन करती है, तो उसमें या तो बैटरी विदेश से खरीदते हैं या फिर वो बैटरी देश में उत्पादित करते हैं। इसके साथ ओला ऑनलाइन सुविधा और ट्रेवलिंग भी अपने ग्राहकों मुहैया कराते हैं। 

ओला ने अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल अगस्त 2021 में लॉन्च किया था, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल का उन्होंने पहला वर्जन ही लॉन्च किया था, लेकिन अब कंपनी 7 प्रोडेक्ट बाजार में चुकी है। निकट भविष्य में कंपनी ईवी मोटरसाइकिल बाजार में लाने को लेकर काम कर रही है। इससे जुड़ी जानकारी रचना रानाडे (प्रोफेशनल सीए) हैं।  

ओला के 870 एक्सपीरियंस सेटंर और 431 सर्विस केंद्र, इसके साथ ये अपने प्रोडेक्ट को ओमिनी चैनल माध्यम से मुहैया कराते हैं। भारत ईवी व्हीकल के मामले में अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुकाबले घरेलू व्यापार में सप्लाई करने वाली दूसरी बड़ी कंपनी है। हालांकि, कोविड के समय ईवी की मांग में कमी जरूर आई थी, लेकिन खुले बाजार के बाद कंपनी ने इसे बरकरार कर लिया और तेजी से भाग रही है। इस दौरान केंद्र की सरकार ने भी पीएलआई के जरिए ऐसी कंपनियों को बूस्ट दिया। ऐसी कंपनियों के आयात बिल में कटौती कर दी थी और निर्यात बढ़ाने की बात कही। 

कंपनी के 304 पेटेंट हैं, 74 डिजाइन हैं, 959 कर्मचारी रिसर्ट एंड डेवलपमेंट में काम कर रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने आईपीओ जारी करते हुए ये भी बताया कि शुरुआत से ही परिचालन में घाटा और नकारात्मक नकदी प्रवाह झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सीमित ऑपरेटिंग इतिहास है और इसलिए कंपनी भविष्य में ज्यादा मुनाफा में रहे, इसकी कोई गारंटी नहीं है। 

ओला की ओर से कहा गया कि बैटरी पर काम कर रहे हैं, क्योंकि अभी ये शुरुआती दौर में है, इसलिए अभी ये सुनिश्चित नहीं कर सकते हैं कि बैटरी सालों साल अच्छी चले, इसलिए कंपनी ने इस जोखिम को भी उजागर किया है। 

बैटरी के विस्तारित वारंटी दावे प्रस्तुत करने वाले ग्राहकों की संख्या की 2024 में 147 रही, जो कि 2023 में 31 थी, विस्तारित वारंटी का लाभ उठाने वाले ग्राहकों की कुल संख्या 2024 90,825 रही, जो कि 2023 में 63,032 थी। 

1 आईपीओ की कीमत 72 से 76 रु के बीच है, कंपनी ने ये बताया कि जुटाए रुपयों से वो आर एंड डी पर खर्च करने जा रहे हैं, साथ में इनके एक लॉट की साइज करीब 195 शेयरों की है, जिसकी कुल कीमत आपको 14,820 रुपए जाकर पड़ेगी। ऐसे में आप एक साथ 13 लॉट में 2535 शेयर को एक साथ खरीदते हैं तो उसकी कुल कीमत 1,92,660 लाख रुपए बैठेगी। 

टॅग्स :ओलाIPO
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबाररहिए तैयार, 60 दिन में 25 कंपनी ला रही IPO?, 40,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य, देखिए कंपनियों की सूची

कारोबारAequs के 922 करोड़ के IPO का प्राइस रेंज 118-124 रुपये प्रति शेयर तय, 3 दिसंबर से होगी ओपनिंग

कारोबारLenskart IPO valuation: रहिए तैयार?, 31 अक्टूबर को खुलेगा लेंसकार्ट का ₹7278 करोड़ का IPO, जानिए सभी डिटेल

कारोबारUpcoming IPO: टाटा कैपिटल और LG इलेक्ट्रॉनिक्स ला रहे 27000 करोड़ से ज्यादा का IPO, निवेश का बेहतर मौका

कारोबारAtlanta Electricals Limited IPO: रहिए तैयार, 687 करोड़ रुपये का 22 सितंबर को आईपीओ, 718 से 754 रुपये प्रति शेयर का मूल्य

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी

कारोबारGold Rate Today: शादियों के सीजन में महंगा हुआ सोना, जानें 4 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत