विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद मांग न होने से तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए

By भाषा | Published: June 23, 2021 07:34 PM2021-06-23T19:34:47+5:302021-06-23T19:34:47+5:30

Oil oilseeds prices closed at previous level due to lack of demand despite rise in foreign markets | विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद मांग न होने से तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए

विदेशी बाजारों में तेजी के बावजूद मांग न होने से तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए

नयी दिल्ली, 23 जून विदेशी बाजारों में सुधार के रुख के बावजूद स्थानीय मांग कमजोर रहने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में बुधवार को अधिकांश तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। मांग न होने की वजह से केवल बिनौलातेल खली में गिरावट रही।

बाजार सूत्रों ने बताया कि बुधवार को शिकॉगो एक्सचेंज में तीन प्रतिशत और मलेशिया एक्सचेंज में डेढ़ प्रतिशत की तेजी रही। लेकिन इसके बावजूद मांग न होने से लगभग सभी तेलों के भाव पूर्ववत बने रहे।

उन्होंने कहा कि देश में सरसों की दैनिक खपत साढ़े तीन से चार लाख बोरी की है लेकिन मंडियों में इसकी आवक दो से सवा दो लाख बोरी की ही है। व्यापारियों के पास सरसों नहीं है और तेल मिलों के पास सीमित मात्रा में सरसों उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर नवंबर के महीने में सरसों की बिजाई होगी और सरकार को दो तीन महीने पहले से ही सरसों बीज का इंतजाम रखना होगा क्योंकि डर यह है कि बिजाई के ऐन मौके पर दाने के लिए सरसों की किल्लत न हो।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष किसानों को जो सरसों के अच्छे दाम मिले हैं, उससे इसकी अगली पैदावार काफी बढ़ने की उम्मीद है बशर्ते बिजाई के लिए सोयाबीन दाने की तरह सरसों बीज की कमी न हो। उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थायें- नाफेड और हाफेड के पास भी सरसों के बीज नहीं हैं। नाफेड ने सिर्फ 64 टन सरसों की खरीद की है।

सूत्रों ने कहा कि खाद्य नियामक एफएसएसएआई नियमित तौर पर सरसों में मिलावट की जांच के लिए नमूने एकत्रित कर रहा है जिस वजह से उपभोक्ताओं को शुद्ध सरसों तेल खाने को मिल रहा है। किसान रोक रोक कर बाजार में अपना उत्पाद ला रहे हैं।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,275 - 7,325 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,695 - 5,840 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,050 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,160 - 2,290 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,305 -2,355 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,405 - 2,505 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,000 - 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,850 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,700 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,500 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,600 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,200 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,250 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Oil oilseeds prices closed at previous level due to lack of demand despite rise in foreign markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे